Businessman | Posted on | News-Current-Topics
Blogger | Posted on
वैसे अगर देखा जाये तो भाजपा पिछले कुछ सालो में एक राष्ट्रीय पक्ष के तौर पर उभर आई है। इस के पीछे पार्टी के समयकालीन प्रमुखों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। अडवाणीजी, राजनाथसिंह, नितिन गडकरी, मुरली मनोहर जोशी, और राजेंद्र राणा उन गिने चुने प्रमुखों में शामिल है, जिस के चलते आज ये पार्टी इतनी मजबूत दीख रही है।
हालांकि इस पार्टी के वर्तमान प्रमुख अमित शाह, इन सब नेताओ से काफी अलग और चुनाव की रणनीति बनाने में माहिर माने जाते है। आजकल अमित शाह काफी रैलियों को भी संबोधीत कर रहे है और कभी कभी उन से ऐसी चूक हो जाती है की कांग्रेस को टीका करने का अवसर मिल जाता है।
0 Comment