Working with holistic nutrition.. | Posted on | News-Current-Topics
Content Writer | Posted on
0 Comment
0 Comment
| Posted on
182 डायल की सुविधा रेलवे सिक्योरिटी और ट्रेन के अंदर होने वाली घटना की शिकायत दर्ज करने के लिए इस नंबर का उपयोग किया जाता है। जैसे कि ट्रेन मे कोई गुंडे, अंतकवादी ट्रेन मे आकर लोगो क़ो नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते है तो आप तुरंत 182नंबर डायल कर सकते है इस नंबर क़ो डायल करते ही 5से 10मिनट के अंदर आपकी मदद के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स (RPF ) तुरंत पहुंच जाती है।
0 Comment
| Posted on
आप जानना चाहते हैं कि 182 डायल की सुविधा क्या है आपको इसकी जानकारी नहीं है तो चलिए हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं।
दोस्तों यदि आप ट्रेन में सफर के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या में फंस जाते हैं तो जैसे कि अचानक से आपकी तबीयत खराब हो जाए, या फिर आपके साथ कुछ बुरा होने वाला हो तो आप 182 पर डायल करके मदद ले सकते हैं। 182 डायल की सुविधा आपको हर स्थान पर प्राप्त हो जाएगी। जैसे ही आप 182 पर डायल करेंगे तो अगले स्टेशन पर आपको CRPF वाले आपकी मदद करने के लिए आपको मिल जाएंगे।
0 Comment
| Posted on
दोस्तों अपने 182 नंबर के बारे में तो जरुर सुना होगा लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि 182 डॉलर सुविधा क्या होती है 182 ग्लोबल हेल्पलाइन नंबर होता है यदि आप ट्रेन में कहीं भी सफर कर रहे हो तो आपको 182 नंबर जरूर याद होना चाहिए जिससे आपको लगे कि कुछ खतरा है या फिर आपकी तबीयत खराब होने वाली है तो आप 182 डायल कर सकते हैं। भारतीय रेलवे में कई डिवीजन कंट्रोल रूम होते हैं आपके नंबर डायल करते ही कंट्रोल रूम आपके कॉल को पास वाले स्टेशन के कंट्रोल रूम में फॉरवर्ड कर देता है जैसे ही ट्रेन स्टेशन में पहुंचती है वैसे ही आपको मदद मिल जाएगी।
0 Comment