क्या ज्योतिष द्वारा की गई भविष्यवाणी सच होती है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

| Posted on | Entertainment


क्या ज्योतिष द्वारा की गई भविष्यवाणी सच होती है?


10
0




Occupation | Posted on


आइए जानते है की ज्योतिष के बताये भविष्यवाणी सही होती है, गीता मे लिखा है की संसार उल्टा पेड़ है, जिसकी जडे सिर्फ ऊपर की ओर गई है, कहने मतलब यह है की सिर्फ हमारी भविष्यवाणी के बारे मे भगवान ही जान सकता है, संसार मे ज्योतिष तो एक नार्मल मनुष्य है, वो सिर्फ लोगों मन का भ्रम है की हमारी कुंडली ज्योतिष बता सकते है I लोगों के बुद्धि मे ज्योतिष लोग पैसे लूटने के लिए लोगों के मन मे ये सब संका डालने के लिए बोलते है कि आपकी लड़की कुंडली दोष है, आपकी लड़की या लड़का मंगला है, ये सब लोगों के मन का भ्रम है ये सब चीज़ो के वजह से लड़की मंगला है तो लड़का मंगला ढूंढने के चक्कर मे लड़की पूरी जिंदगी कुमारी बैठी रह जाती है, ऐसा कुछ नहीं होता ये सब पैसे लुटा मारी के तरीके है ज्योतिष लोगों के I लोगों की कुण्डिया लोगों के बंधन ऊपर से भगवान बना कर भेजता है, ये ज्योतिष लोगों को समाज को गुनग़राह करने के लिए ये सब करते है और लोगों मन मे डर बैठने के लिए I

Letsdiskuss

Image Source Google

और पढ़े- ज्योतिष शाश्त्र का मानव जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है ?


6
0

Occupation | Posted on


Letsdiskuss


6
0

| Posted on


कुछ ज्योतिष ऐसे होते है जो पैसो के लिए आपकी भविष्यवाणी गलत बताते है और कुछ ज्योतिष ऐसे भी होते है जो आपकी भविष्यवाणी क़ो लेकर सच बताते और ज्योतिष आपकी कुंडली मे कुछ दोष है जैसे की शनि, राहु, केतु का दोष बताता है तो इनका निवारण करने के लिए उपाय भी ज्योतिष ही बताता है क्योकि वह ज्योतिष सच्चा होता है और आपकी कुंडली का दोष दूर करवाने के लिए पूजा पाठ करवाता है वो भी बिना किसी लालच, लोभ के क्योंकि उसके अंदर पैसे लूटने का लालच नहीं होता है।Letsdiskuss


4
0