Occupation | Posted on
क्या आपको लगता है कि सेल फोन का उपयोग करना हमारे शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत बुरा है? क्यों?
हाँ बिल्कुल ज्यादा सेल फोन का उपयोग करने से मनुष्य के शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि ज्यादातर आज के नई पीढ़ियों के बच्चे, नौजवान मोबाइल फ़ोन का जरूरत से ज्यादा उपयोग करने लगे है छोटे -छोटे बच्चे जन्म से ही जिद करते है मोबाइल कार्टून, गेम खेलने की और उनकी जिद पूरी करने के लिए उनके माता -पिता मोबाइल दे देते है लेकिन उनको इस बात जरा सा भी अंदाजा नहीं की ज्यादा मोबाइल देखने से बच्चो के आँख के नीचे काला पड़ जाता है साथ ही आँख खराब होने का भी खतरा रहता है।
कोरोना महामारी के चलते प्रोकोप मे सरकार द्वारा खोले गए नियम जिसमे ऑनलाइन पढ़ाई घरों से ही होंगी इसमें भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ा क्योंकि बहुत बच्चे पढ़ाई करने के बहाने सेल फ़ोन उपयोग करते है उसमे भी वह पढ़ते -पढ़ते गेम, मूवी, सॉन्ग, चैटिंग करने लग जाते है जिसमे वह यहाँ तक खाना -पीना खाना भूल जाते है क्योंकि उनको समय पता ही नहीं चलता सेल फ़ोन चलाने मे बहुत मजा आता है लेकिन इस बात से अनजान है की सेल फ़ोन मे बहुत से वायरस पाए जाते है जो अधिक सेल फ़ोन चलाने से सीधा असर दिमाग़ पर करते है, ऐसे मे शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है कभी -कभी मानसिक स्थिति खराब होने पर लोग पागल तक हो जाते है।
इसे भी पढ़ें :- रोजाना दौड़ने का क्या स्वास्थ्य लाभ है?
0 Comment