Net Qualified (A.U.) | Posted on | Food-Cooking
| Posted on
अक्सर देखा जाता है कि काम करते करते हमें देर रात हो ही जाती है मगर देर रात को खाना खाते हैं तो यह हमारे पाचन शक्ति पर प्रभाव पड़ता है। जिससे सही तरीके से पेट साफ नहीं हो पाता है और हमारे पाचन शक्ति पर काफी प्रभाव पड़ता है इसी के कारण ही ज्यादातर पेट में कब्ज गैस एवं बाबासीर की समस्या भी उत्पन्न होती है और इसी के साथ ही एसिडिटी होने का खतरा भी रहता है इसके अलावा कुछ लोगों को रात में नींद ना आने की भी समस्या होती है.।
0 Comment
| Posted on
अक्सर यह देखा जाता है कि जब कोई व्यक्ति काम करने लगता है और रात ज्यादा हो जाती है और वह देर रात खाना खाता है जिसके कारण हमारे पाचन तंत्र पर खराब असर पड़ता है
कई लोग ऐसे होते हैं जो देर रात में खाना खाते हैं जिसके कारण उन्हें नींद की समस्या भी होती है
देर रात खाना खाने से हमारे सेहत पर असर पड़ता है और हमारा वजन भी बढ़ने लगता है
देर रात मे खाना खाने से ब्लड प्रेशर समस्या भी हो सकती है
0 Comment
Occupation | Posted on
कुछ लोग देर रात ऑफिस से घर आते हो तो कुछ लोग की नाईट शिफ्ट रहती है जिस वजह से रात मे देर से खाने से सेहत के लिए काफ़ी नुकसानदायक होता है।
देर रात खाना खाने से पाचन क्रिया गड़बड़ा सकती है क्योंकि लेट खाना खाने से भोजन सही से पाचता नहीं और पेट मे एसीड़ीटी की समस्या होने लगती है।
देर रात खाना खाने से ब्लड प्रेशर का लेवल बढ़ने लगता है उसकी वजह देर रात से खाना खाने वजह से और दूसरी यह की देर खाते है तो सोते भी देर से ही है।
0 Comment
| Posted on
अगर आप देर रात को खाना खाते हैं तो इसका असर आपके पाचन शक्ति पर पड़ता है इससे आपकी पाचन शक्ति क्षीण होती है और भोजन ठीक से पच नहीं पाता है जिसके कारण कब्ज, पेट साफ नहीं हो पाता बाबासीर एवं कोलोन व आंतों की बीमारियां हो सकती हैं।देर रात खाना खाने से मोटे होने की आशंका बहुत बढ़ जाती है। आप यह जानकर आश्चर्य हो जाएंगे की ज्यादातर लोगों के मोटे होने का कारण यही है। देर रात खाना खाने से ज्यादातर लोगों में चिड़चिड़ापन की आशंका आ जाती है।
आमतौर पर लोग डिनर करने के बाद तुरंत बिस्तर में लेट जाते हैं जिससे पाचन क्रिया पर असर पड़ता है तो कोशिश कीजिए की आपके डिनर का टाइम सही हो ताकि आपको उसका पोषण पूरा मिल सके।
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
अगर हम देर रात में भोजन करते हैं तो यह हमारे पाचन तंत्र को अधिक नुकसान पहुंचाता है ! इसीलिए हमें 8:00 से 12:00 बजे के बीच ही भोजन कर लेना चाहिए !
- जब हम रात में लेट भोजन करते हैं तो हमें एसिडिटी होने की समस्या बढ़ जाती है ! जब हम देर रात भोजन करते हैं तो हमारा भोजन सही से नहीं पच पाता है और इसके कारण हमारा पेट भी खराब हो सकता है !
- लेट भोजन करने के कारण हमारा पेट भी फूलने लगता है जिससे हमें गैस जैसी समस्या उत्पन्न होने लगती है !
0 Comment