Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sks Jain

@ teacher student professor | Posted on | Food-Cooking


क्या आपने परवल और टमाटर की सब्जी खाई है?


15
0




| Posted on


हां मैंने तो परवल और टमाटर की सब्जी खाई है। और मुझे खाने में परवल और टमाटर की सब्जी बहुत ही अच्छी लगती है। केवल मुझे ही नहीं मेरे घर में हर एक को परवल और टमाटर की सब्जी बहुत पसंद है। और हो भी क्यों ना क्योंकि इसका स्वाद ही कुछ अलग ही है। परवल और टमाटर की सब्जी में केवल स्वाद ही नहीं बल्कि इसके खाने के फायदे भी हैं। यदि आपको स्किन से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो ऐसे में आप परवल की सब्जी खाईये आपको स्किन से जुड़ी सभी दिक्कतें दूर हो जाएगी। और आप टमाटर की सब्जी खाते हैं तो इसके भी कई सारे फायदे हैं। यदि किसी व्यक्ति को भूख न लगने की दिक्कत है तो उसे टमाटर की सब्जी खाना चाहिए टमाटर की सब्जी खाने से भूख लगने लगती है। और पेट से संबंधित कोई दिक्कत है तो वह भी ठीक हो जाती है।

Letsdiskuss

और पढ़े- टमाटर की खोज किस देश ने की थी?


7
0

Student | Posted on


हां हमने परवल और टमाटर की सब्जी खाई है परवल और टमाटर की सब्जी स्वादिष्ट और लाजवाब है परवल में दो प्रकार की प्रजातियां पाई जाती हैं पहली प्रजाति है तेतरी प्रजाति और दूसरी उत्रतशील प्रजातियां परवल हमारे त्वचा से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा खिलाते हैं और इसके एंटी ऑक्सीडेंट हमारी बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करती है इसी प्रकार टमाटर भी एक फायदेमंद सब्जी है टमाटर खाने से हमारी भूख बढ़ती है पेट से संबंधित समस्याओ से भी छुटकारा मिलता हैLetsdiskuss

ये भी पढ़े - टमाटर खाने के क्या फायदे है ?


7
0

| Posted on


हां जी मैंने परवल और टमाटर की सब्जी खाई है और यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है यदि आपने नहीं खाया तो आप भी जरूर खाये इसका स्वाद खाने में बहुत ही अच्छा होता है परवल में टमाटर मिला दिया जाए तो इन दोनों को मिलाकर बनाई गई सब्जी लोगों को भी बहुत पसंद आती है। और परवल को खाने के कई सारे फायदे भी होते हैं। परवल का सेवन करने से कफ और पित्त की समस्या को कम किया जा सकता है। परवल के पत्ते का सेवन वीर्य समस्याओं के लिए भी फायदेमंद साबित होता है ।और यदि आप कच्चा परवल खाते हैं तो आपके शरीर में होने वाले दर्द को दूर करता है और परवल की सब्जी खाने से पाचन शक्ति मजबूत होती है। और परवल की सब्जी खाने से आपका खून साफ होता है इसलिए आपको परवल की सब्जी खाना चाहिए आपके लिए फायदेमंद होगी।Letsdiskuss


7
0