चावल पकाने के लिए मुझे कितना पानी चाहिए? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

shweta rajput

blogger | Posted on | food-cooking


चावल पकाने के लिए मुझे कितना पानी चाहिए?


4
0




Occupation | Posted on


चवाल पकाने के लिए आप कितने किलो चवाल बना रहे हो उसी की आवश्कता के अनुसार चावल पानी सोकता है, क्योंकि कोई निश्चित मात्रा नहीं होती है क्योंकि नये चावल जो होते है वह कम पानी अवशोषित करते है और पुराने चावल होते है वो अधिक मात्रा मे पानी अवशोषित करते है। आपको चवाल बनना है तो कुकर लीजिये और 1किलो चवाल के लिए 360मिली पानी डालकर गर्म करे और ज़ब तक किसी दूसरे बर्तन मे चवाल 1-3 पानी मे धोये और उसके बाद कुकुर मे उबलते पानी चवाल डालकर ढक्कन लगा कर 1-2 सीटी आने पर चवाल पक जाता है और चवाल उतरकर रखे और कुछ देर के लिये कुकुर छोड़ दे अपने आप गैस निकल जाती है और ढक्क्न खोल कर चेक करे चवाल पक गया कि नहीं।

Letsdiskuss

और पढ़े- काला जीरा चावल किस राज्य का खाद्य उत्पाद है?


2
0

| Posted on


यदि आप पुराना चावल बना रहे तो 3गिलास पुराने चावल क़ो कुकर मे बनाने के लिए डेथ गिलास पानी की जरूरत पड़ती है, सबसे पहले चावल क़ो किसी वर्तन मे डालकर अच्छी तरह धो ले उसके बाद कुकर मे डेथ गिलास पानी डालकर चावल क़ो कुकर मे डालकर कुकर की फटकी लगाकर कुकर क़ो गैस मे चढ़ाये और 1-2सीटी आने के बाद कुकर गैस से उतार ले इस तरह से चावल बनकर तैयार हो जाते है।
Letsdiskuss


2
0

| Posted on


आप जानना चाहते हैं कि चावल पकाने के लिए पानी कितना लेना चाहिए तो मैं आपको बता दूं कि चावल पकाने के लिए चावल के आवश्यकतानुसार पानी लेने की आवश्यकता होती है इसके लिए आपको सबसे पहले चावल को एक अलग बर्तन में डालकर अच्छे से धो लेना है फिर कुकर में चावल को डालना है यदि आपने एक केजी चावल लिया है तो उसमें आपको 1 किलो पानी डालना होगा इसके बाद कुकर को बंद करके गैस में टंगा देना है पकने के लिए और जब तू कर दो सीटी मार दे तो गैस को बंद कर देना है इस प्रकार आपका चावल बनकर तैयार हो जाता है।

Letsdiskuss


1
0