एक भोजन क्या है जिसे आप हमेशा खाने से मना करते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

asif khan

student | Posted on | Health-beauty


एक भोजन क्या है जिसे आप हमेशा खाने से मना करते हैं?


0
0




| Posted on


वैसे तो मुझे भोजन करना बहुत अच्छा लगता है और मैं हर तरह का भोजन कर लेती हूं लेकिन एक ऐसा भोजन है जो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है और मैं हमेशा उसे खाने के लिए मना करते रहती हूं अगर मेरे घर में एक ही सब्जी को दो से 3 दिन लगातार बनाती है तो मैं उसे खाने से मना कर देती हूं क्योंकि एक ही खाना मुझे रोज रोज खाना पसंद नहीं होता और मुझे चावल भी रोज खाना पसंद नहीं है मुझे रोज अलग-अलग प्रकार के व्यंजन करना बहुत पसंद है मुझे सबसे ज्यादा फुल्की चाट और चाऊमीन पसंद है।Letsdiskuss

और पढ़े- वे कोन से भोजन है जिसे स्वस्थ हेल्थ के लिए ऐड दिखया जाता है लेकिन वास्तव में वे हेल्थ के लिए हानिकारक हैं?


1
0

Occupation | Posted on


भोजन तो सभी लोग करते है लेकिन कुछ चीजे ऐसी होती है जिनको खाने का मन नहीं करता हमेशा हम मना कर देते है। जैसे :- घर पर 2दिन से लगातार सब्जी -सब्जी बन रही है तो खाने का मन नहीं करता है और आप बोल देते है कि मम्मी मुझे भोजन नहीं करना रोज रोज वही खाना नहीं खाना। इसके अलावा यदि आप बाहर भी जाते है खाने के लिये तो वहां पर भी आप साफ -सुथरी जगह पर भोजन करते है लेकिन आज समय लोग अच्छी महंगी रेस्टोरेंट पर भोजन करना ज्यादा पसंद करते है और ढाबे ठेके का सस्ता भोजन करने से हमेशा मना करते है।Letsdiskuss


1
0