Net Qualified (A.U.) | Posted on | others
Occupation | Posted on
बॉलीवुड के सुपरहिट खिलाडी अक्षय कुमार के 2मंजिल के बंगला मुंबई मे इन बंगलो क़ीमत 80करोड़ है बॉलीवुड के अन्य अभिनेताओ मे से अक्षय कुमार का घर सबसे महंगा है।
शिल्पा सेट्ठी और उनके पति राज कुंदा बिजनेसमैन है जिनका एक बंगला जुहू मे है जिसकी क़ीमत 100करोड़ है तथा इनका एक अलग से बड़ा घर लंदन मे भी है। शिल्पा सेट्ठी और राज कुंदा ने अपने जुहू बगले का नाम किनारा रखा है।
0 Comment
| Posted on
अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में 5 बंगले हैं। उन्होंने अपने युवा दिनों को प्रतीक्षा नामक एक बंगले में बिताया था।बाद में वह एक जलसा नामक बंगले में चले गए थे। यह बंगला उन्हें रमेश सिंपी ने शोले फिल्म के सफलता के बाद दिया था इस बंगले की कीमत 50 करोड़ है।
जॉन अब्राहम के पास एक पेंटहाउस है जिसका नाम है विला इन द स्काई जो उनके वास्तुकार भाई एलन अब्राहम द्वारा डिजाइन किया गया था इस पेंटहाउस की लागत 60 करोड़ रुपए है पेंटहाउस उनका कामकाजी जगह है और उनका जिम हाउस है। यह हाउस देखने में बहुत ही सुंदर लगता है।
0 Comment