आधार के जगह वर्चुअल आईडी |
वर्चुअल आधार नंबर क्या है | आधार वर्चुअल आईडी के फायदे
वर्चुअल आधार आईडी क्या है ? What is Aadhaar Virtual ID?
Aadhaar Virtual ID आपके आधार कार्ड का क्लोन यानि डुप्लीकेट है। लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि Virtual ID 16 अंको का रहेगा और इससे कोई भी आपके नाम, जन्म तिथि और फोटो के अलावा दूसरी निजी जानकारी नहीं निकाल पायेगा। Virtual ID की validity एक दिन के लिए है जिसका इस्तेमाल आधार कार्ड के जगह पर आप कर पायेंगे।
आज आधार हमारी रोजमर्रा जिंदगी का एक मूलभूत हिस्सा बन चूका है। सरकारी लाभ पाने हेतु या किसी निजी सेवा हेतु, हर कही Aadhaar Card अनिवार्य हो चूका है। आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की पहचान बन चूका है। वर्तमान में आधार कार्ड पर 12 अंकों का आईडी है जो Aadhar Virtual Id बनाने के बाद 16 अंकों में परिवर्तित हो जाता है। हालाकी इस नए आधार Virtual Id का इस्तेमाल करना या ना करना पूरी तरह से आपपर निर्भर होगा, आप चाहे तो इस 16 डिजिट के वर्चुअल आई डी का इस्तेमाल कर सकते है या आपके आधार का पुराना 12 डिजिट का आईडी इस्तेमाल कर सकते है।