आजकल के बच्चे छोटी उम्र में जरूरत से ज्यादा क्यों mature हो गए हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

तृष्णा भट्टाचार्य

Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on | others


आजकल के बच्चे छोटी उम्र में जरूरत से ज्यादा क्यों mature हो गए हैं ?


0
0




Content Writer | Posted on


यह तो सही कहा, वर्तमान समय में बच्चें अपनी उम्र से काफी ज्यादा mature हो गए हैं | बच्चों का अपनी उम्र के हिसाब से ज्यादा mature होना, हर जगह गलत नहीं होता, बच्चों का mature होना कई जगह सही भी होता हैं, उसके कुछ कारण हैं --

Comparison :- (तुलना) (माता-पिता और बच्चे )

- माता-पिता अपनी जिस उम्र को पार करके आये हैं, वो समय और आज के समय में काफी अंतर हैं | पहले समय के बच्चों के लिए वो सब चीज़ें provide नहीं थी, जो आज के समय के बच्चों के लिए हैं |

- पहले समय में बच्चों को पढ़ाई का ऐसा कोई साधन नहीं था, जिससे कि बच्चें किसी भी विषय पर अधिक जानकारी हासिल कर सकें |

- पुराने समय में न तो computer हुआ करता था, और न ही Internet, बस बच्चों को पढ़ाई को लेकर जितनी information मिलती थी, वो अपने शिक्षक से ही मिलती थी |

Mature होने के कारण :-

1 . TV :- (टेलीविज़न )
अगर आप बच्चों के कम उम्र में mature होने की बात करें तो, सबसे पहली बात जो मेरे दिमाग में आती हैं, वो हैं TV , क्योंकि TV वर्तमान समय का एक ऐसा साधन हैं, जिससे बच्चें हो या बड़े दोनों हीप्रभावित होते हैं, और TV मेंकई ऐसे serial आते हैं,जिसको देख कर बच्चे प्रभवित होते हैं | हरserial ऐसा नहीं जिससे बच्चे को बुरा असर हो, पर कई ऐसे serial हैं, जिससे वजह से बच्चे समय से पहले ही न जानने वाली बात जान लेते हैं |

2 . Mobile:-
आज कल के माता-पिता ने बच्चों को mobile दे दिए होते हैं, mobile और उस पर Internet तो समझिये सोने पर सुहागा हो गया | माता-पिता बच्चे को mobile phone तो दे देते हैं, पर इस बात का ध्यान नहीं देते कि हमारा बच्चा mobile का सही इस्तेमाल कर भी रहा हैं, या नहीं | वैसे एक तरफ तोmobile एक अच्छा साधन हैं, बच्चे की education में और उसको समझदार बनाने में, पर दूसरी तरफmobile और Internet कहीं न कहीं हानिकारक भी हैं |

3 . Single Family :- (एकल परिवार)
पुराने समय में लोग joint family में रहते थे | दादा-दादी, चाचा-चाची, माता-पिता, इतने सारे लोग होते थे घर में, कि बच्चों को न ही TV और न ही Mobile किसी चीज़ की जरूरत नहीं होती थी, और joint family का सबसे बड़ा benefit यह होता था, कि बच्चे को अच्छे और बुरे में फर्क तभी समझ आता था, जब वो समझने लायक होता था |

4 . Expectation :- (उम्मीद)
आज का आधुनिक समय बहुत तकनिकी हो गया हैं, माता-पिता की बच्चों से Expectation बढ़ गई हैं, क्योकि माता-पिता अपने बच्चे को जब सभी प्रकार की Facility provide करते हैं, तो वो अपने बच्चे से चाहते हैं, कि उनका बच्चा हर क्षेत्र में हमेशा number one की position पर रहें | ये एक सबसे महत्वपूर्ण कारण हैं, कि बच्चा वक़्त से पहले mature हो गया हैं |

5 . Globalization :- (वैश्वीकरण )
आज के आधुनिक समय को देख कर तो ये कहा जा सकता हैं, कि जो देश में globalization अर्थात वैश्वीकरण हो रहा हैं, वह भी एक कारण बन सकता हैं, बच्चों का समय से पहले mature होने का | क्योकिं आधुनिकता ने जहां एक देश से दूसरे देश काdistance ख़त्म कर दिया हैं, और जितनी तेज़ी से दूसरे देश का culture हमारे देश में प्रवेशकर रहा हैं, तो इससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं, कि वर्तमान समय में बच्चा वक़्त से पहले mature क्यों हो रहा हैं |

Letsdiskuss


0
0

Picture of the author