head cook ( seven seas ) | Posted on | Health-beauty
Social Activist | Posted on
आज कल लोग painkiller के इतने आदि इसलिए हो गए हैं, क्योकि ये एक आसान रास्ता होता हैं, जिसके माध्यम से इंसान को कम दर्द सहन करना पड़ता हैं | अर्थात इंसान को न तो दर्द की कमी हैं और न वक़्त की परन्तु इंसान दर्द को ज्यादा महत्व नहीं देता | इसलिए वो अपने छोटे और बड़े दर्द को बस दवा खा कर ही ख़त्म कर देता हैं |
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
आज का हर एक व्यक्ति छोटे-छोटे दर्द के लिए पेन किलर का सहारा लेता है। लेकिन हमें हमेशा पेन किलर का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि, यह हमारे लिए बहुत ही नुकसानदायक होती है। इसीलिए व्यक्ति को हर छोटे-छोटे दर्द को सहना चाहिए और पेन किलर की जगह आयुर्वेदिक दवा का सेवन करना चाहिए। अधिक पेन किलर का सेवन करने से व्यक्ति को गैस, कब्ज जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
0 Comment
Content Writer | Posted on
0 Comment
Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on
आज कल लोग दर्द की दवा के आदि हो गए हैं | इसका एक मुख्य कारण है, वक़्त की कमी | लोग अपने आप के लिए समय नहीं देते जिसके कारणवश उन्हें अपने किसी भी दर्द के लिए दवा लेनी पड़ती है |
0 Comment
Occupation | Posted on
आजकल लोगो क़ो थोड़ा सा भी दर्द होता है तो वह पेन किलर दवाई खा लेते है जिससे उन्हें दर्द से राहत मिलता है।लेकिन पेन किलर अधिक खाने से आपको कई प्रकार की समस्या भी हो सकती है जैसे -सिरदर्द, पैर दर्द या हल्के बुख़ार में दर्द से फौरन राहत पाने के लिए लोग बिना सोचे पेन किलर दवा खा लेते हैं इससे कई तरह के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। आपको पैन किलर की जगह नेचुरल पेन किलर का उपयोग करना चाहिए जैसे कि हल्दी , लौंग आदि ये सभी नेचुरल पेन किलर हैं और इनका सेवन करने से किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
0 Comment
| Posted on
वर्तमान समय में लोग पेन किलर के इतने अधिक आधी हो गए हैं कि यदि उनके शरीर में थोड़ा सा भी दर्द होता है तो वह तुरंत ही पेन किलर का सेवन करके अपने शरीर के दर्द को कम कर लेते हैं लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं है कि यह छोटी सी पेन किलर आगे चलकर कितनी बड़ी दिक्कत है खड़ी कर सकती है। यदि आप रोजाना पेन किलर का सेवन करेंगे तो आपको सिरदर्द, पैरों में दर्द, तथा कई तरह की घातक बीमारियां हो सकती है इसलिए हो सके तो बहुत ही कम पेन किलर का सेवन करें।
0 Comment