Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Jessy Chandra

Fashion enthusiast | Posted on | Food-Cooking


आप घर में कितनी प्रकार की मैगी बना सकते है ?


2
0




Creative director | Posted on


मैगी हर किसी का मनपसंद व्यंजन होता है, आखिर हो भी क्यों न, इसको बनाना इतना आसान होता है कि आप जब चाहे तब इसे बनाकर खा सकते है | Maggie लोगो के बीच इतनी ज़्यादा प्रचलित है कि कुछ लोगो के होटल व दुकाने तो केवल मैगी बनाकर बेचने से ही चलते हैं | मैगी कि लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसका स्वाद और इसको बनाने के अलग अलग तरीकें हैं | मैगी को 50 से भी ज्यादा अलग अलग तरीकों से बनाया जा सकता है | आइये इनमे से कुछ तरीको के बारे में जाने :


मैगी पोहा

मैगी - 1 पैकेट
करी पत्ता - 3 -4
सरसो - आधा चम्मच
प्याज - 1 बारीक कटा
नमक - स्वादानुसार
मैगी मसाला - जितना मैगी के साथ उपलब्ध हो
तेल - एक छोटा चम्मच

विधि –

मैगी को बिना मसाले के उबाल लीजिये और बर्तन में पानी निकालकर अलग रख लीजिये | कड़ाई में तेल पकाकर सरसो और कड़ी पत्ता डालिये | अब प्याज को हल्का भूरा भूनकर उसमे उबली मैगी , मैगी मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर 3 मिनट हिलाइये | आपकी गरमागरम पोहा स्टाइल में बनी मैगी तैयार है |

Letsdiskuss
प्याज और अंडे के साथ मसाला मैगी

मैगी - 1 पैकेट
मैगी मसाला - जितना पैकेट के साथ उपलब्ध हो
प्याज - 2 छोटे
अंडे - 2
ओलिव आयल - 2 छोटे चम्मच
नमक - स्वादानुसार
चीनी - दो चुटकी

विधि :

यह रेसिपी जितनी ज्यादा आसान दिख रही है उससे कही ज्यादा आसान इसे बनाना है | कड़ाई में साधारण तरह से मैगी को पकाइये | एक अलग पैन में दो अंडो को डालकर पकाइए ( बिलकुल वैसे जैसे टोस्ट के लिए पकाते हैं ) | अब अंडो को मैगी के ऊपर डालकर उसी पैन में दो चम्मच ओलिव आयल डालकर गर्म करिये औइर उसमे प्याज को हल्का लाल रंग का भूनकर उसमे स्वादानुसार नमक और दो चुटकी चीनी डालिए | जब प्याज caramelized हो जाये तो उन्हें भी मैगी के ऊपर डाल दीजिये | मैगी , प्याज और अंडो को एक साथ परोसकर खाइये और इस स्वादिष्ट डिश का मजा लीजिये |

Maggie with onion and egg-letsdiskuss
Italian मैगी

मैगी - एक पैकेट
मैगी मसाला - जितना पैकेट के साथ उपलब्ध हो
मशरूम - 3 बड़े
तेल - 1 बड़ा चम्मच
नमक - स्वादानुसार
ऑरेगैनो - 1 चम्मच
Parmesan cheese - 100 ग्राम घिसा हुआ
लहसुन - 3 -4
लाल पास्ता सॉस - 1 चम्मच

विधि -

मैगी को उबालकर उसका पानी निकलकर अलग बर्तन में रख लें | कड़ाई में एक चम्मच तेल डालकर लहसुन और मशरूम को भूंज लें | अब उसमे पास्ता सॉस डालकर पकाये | मैगी को कड़ाई में डालकर उसके ऊपर cheese और मसाला डालें | मैगी में थोड़ा सा नमक ज़रूर डालें | मैगी को 2 मिनट हिलाएं और ऊपर से ऑरेगैनो डालकर गरमा गरमा परोसे |

Italian maggie-letsdiskuss


3
0

Home maker | Posted on


मैगी कि अलग अलग रेसिपियों में से यह मेरी मनपसंदीदा रेसिपी है |


टमाटर मैगी

Letsdiskuss

सामग्री :-

मैगी - 2 पैकेट
मैगी मसाला - 2 पैकेट
कटी हरी मिर्च - 1
बारीक कटा प्याज - 1
टमाटर की चटनी - दो बड़े चम्मच
नमक - स्वादानुसार
गरम मसाला - आधा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - आधा चम्मच
तेल - 2 बड़े चम्मच

विधि : -

• कढ़ाई में तेल डालकर गरम करिये |
• अब इसमें मिर्च और प्याज डालकर भूने |
• अब इसमें कटे हुए टमाटर डालें और अच्छे से हिलाएं |
• इसमें लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला और नमकडालकर पकाये |
• मैगी मसाला और टमाटर की चटनी डालकर 2 मिनट पकने दे |
• आखिर में मैगी तोड़कर डालें और थोड़ा पाने डालकर अच्छे से पकाएं |

आपकी मैगी तैयार है, स्वादिष्ट टमाटर वाली मैगी का लुत्फ़ उठाएं |


1
0

head cook ( seven seas ) | Posted on


मैगी सभी बच्चों को बहुत पसंद आती है | अगर मैगी सब्जियों से भरपूर हो तो बड़े भी इसको पसंद करते हैं | मैगी कई तरह से बनाई जा सकती है | जैसे आप चीज़ मैगी बना सकते है, जो बहुत ही आसान है, और खाने में स्वादिष्ठ भी |


सामग्री :-

पैकेट मैगी - 1

पानी - डेढ़ कप

चीज़ स्लाइस - 1

काली मिर्च पाउडर - स्वाद के अनुसार

विधि :-

- सबसे पहले पानी गरम करें, और जब पानी उबलने लगे तो उसमें मैगी डालें और मैगी में जो मसाला आता है, उसको डालें |

- जब मैगी ठीक से उबाल जाएं, तो उसमें चीज़ स्लाइस डालें, और ऊपर से काली मिर्च छिड़क दें |

- अगर आप नमक डालना चाहें तो अपने स्वाद के अनुसार डाल सकते हैं |

लीजिये बन गई चीज़ मैगी |

Letsdiskuss


1
0