Fashion enthusiast | Posted on | Education
Occupation | Posted on
कुछ बच्चे ऐसे होते है जो पढ़ते है, कुछ ही मिनट मे उन्हें भूल जाता है तो ऐसे मे हम बताएंगे पढ़ा हुआ याद रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप जो भी टॉपिक याद कर रहे है उसे बार -बार कॉपी मे लिख -लिख कर याद करे ताकि आपको अच्छे से याद हो जाये भूले नहीं।
कुछ बच्चो क़ो पढ़ा हुआ भूल जाता है तो पढ़ा हुआ याद रखने का एक ही तरीका है कि बच्चे सुबह 4बजे उठकर पढ़ाई करे, जल्दी याद होता है क्योकि सुबह के समय माइंड फ्रेश रहता है।
0 Comment
0 Comment
| Posted on
आपने देखा होगा कि ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो पढ़ते तो है लेकिन उन्हें पढ़ा हुआ बहुत जल्दी भूल जाता है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पड़ा हुआ याद रखने का सबसे अच्छा तरीका क्या है।
यदि आप किसी भी टॉपिक को पढ़कर याद करना चाहते हैं तो उस टॉपिक को आप कॉपी में लिख कर याद करें ऐसा करने से आपको पड़ा हुआ भूलेगा नहीं और काफी दिनों तक याद रहेगा।
जब भी आप किसी टॉपिक को पड़े तो बीच में ब्रेक ले ले कर पढ़ें ताकि आपका मन पढ़ाई से ऊबे नहीं और आप का मन पढ़ाई में लगा रहे।
0 Comment
| Posted on
कुछ स्टूडेंट पढ़ाई करते है, लेकिन उन्हें पढ़ा हुआ कुछ याद नहीं रहता है, तो ऐसे मे याद रखने का एक ही तरीका है कि स्टूडेंट को स्टडी करते समय बीच -बीच मे ब्रेक लेना चाहिए। क्योंकि कुछ स्टूडेंट काफ़ी लम्बे समय तक स्टडी करने के लिए बैठे रहते है जिसके कारण पढ़ते -पढ़ते स्टूडेंट का ब्रेन थक जाता है, जिसके उन्हें जो याद रहता है वो भी भूलने लगते है।
स्टूडेंट कुछ टॉपिक को एक बार याद करने के बाद सोचते है कि वह टॉपिक उन्हें याद हो गया लेकिन वह गलत सोचते है। इसके लिए स्टूडेंट को सबसे पहले जो टॉपिक याद कर रहे उसे कम से कम 5-7बार रिवीजन करना चाहिए,तभी उन्हें वह टॉपिक अच्छे से याद रहेगा और वह टॉपिक नहीं भूलेगा। इसके अलावा स्टूडेंट उस टॉपिक को 5-7बार लिख -लिखकर रिवीजन करने से टॉपिक उन्हें अच्छे याद हो जाएगा।
0 Comment