Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sandy Singh

Stack Developer | Posted on | Entertainment


आपकी मनोरंजक आदतें कौन सी हैं?


4
0




Creative director | Posted on


जैसे की हर व्यक्ति की अपनी कुछ खास मनोरंजक आदतें होती है जिससे वह अपना समय ख़ुशी से बिताते हैं | चलिए अब आपके प्रश्न का जवाब देते हुए में आपको अपनी मनोरंजक आदतें बताती हूँ , क्या पता आपकी और मेरी मनोरंजक आदतें एक सी हो |

Netflix

Netflix के बारे में कौन नहीं जानता | मैं Netflix के shows की बहुत बड़ी फैन हूँ जब भी मुझे मौका मिलता है मैं अपना लैपटॉप उठाकर बैठ जाती हूँ और घंटो तक अपने मनपसंद shows और movies देखती हूँ | यदि आप भी कोई शो देखना चाहते है तो Sacred games और OITNB देख सकते है आपको बहुत पसंद आएगा |
यदि आपके पास Netflix नहीं है तो आपको FRIENDS और How i met your mother जरूर देखना चाहिए उससे ज़्यादा मनोरंजक show कोई नहीं |

Books

मेरा मेट्रो का सफर books से शुरू होता है और उन्ही पर खत्म होता है | books की कहानी उनके किरदार मानो आपको अपने जीवन से जोड़ते हो और आपको , अपने आपको जानने का मौका देते हो | मेरी तो हर व्यक्ति को यही सलाह है की वह books ज़रूर पड़ा करे |

Music

music मेरा पहला प्यार है और हमेशा ही रहेगा | Music सुनते सुनते में अपने सरे काम कर लेती हूँ , समय व्यतीत कर लेती हूँ और सो भी लेती हूँ | music से ज्यादा मनोरंजक ज़िन्दगी में कुछ नहीं है |


Letsdiskuss


3
0

| Posted on


अक्सर आपने देखा होगा कि हर व्यक्ति की मनोरंजक की अलग-अलग आदतें होती है जैसे कि किसी को किताब पढ़ने का शौक होता है, तो किसी को खेलने का शौक होता है इस तरह जितने लोग होंगे सभी की आदतें भी अलग-अलग होंगी आज मैं आपको बताऊंगी कि मेरी मनोरंजक आरती कौन-कौन सी हैं।

सबसे पहले नंबर पर आता है कि मुझे कबड्डी खेलना बहुत अधिक पसंद है, खो-खो खेलना पसंद है, मुझे किताबें पढ़ना पसंद है जोगिंग करना पसंद है, एक्सरसाइज करना बहुत अधिक पसंद है इसके अलावा मुझे साइकिल चलाना बहुत अधिक पसंद है।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


अपना मनोरंजन करने के लिए मेरी आदत है कि मै रोज सुबह सोकर उठने के बाद ब्रेश करके चाय पीती हूँ उसके बाद न्यूज़ पेपर पढ़ती हूँ जिससे मुझे देश -विदेश से जुडी जानकारियां प्राप्त होती है और मेरा मनोरंजन भी हो जाता है। इसके अलावा अपना मनोरंजन करने के लिए मै मोबाइल मे मोटिवेशन वीडियो, कॉमेडी वीडियो, मूवी देख कर अपना मनोरंजन कर लेती है,साथ ही मनोरंजन के लिए मै बाहर जाकर ग्राउंड मे आपने दोस्तों के साथ फुटबाल 1-2घंटे खेल लेती हूँ।Letsdiskuss


1
0