अभिजीत भट्टाचार्य पर क्या बोले गायक हरिहरन? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rishi Roy

Cricketer , Dronacharya Cricket Academy | Posted on | Entertainment


अभिजीत भट्टाचार्य पर क्या बोले गायक हरिहरन?


0
1




Choreographer---Dance-Academy | Posted on


अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में लेखिका अरुंधती राय और जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अभिजीत की इन टिप्पणीयो के विरोध में जहां सिंगर सोनू निगम समेत कई लोग समर्थन में उतर गए तो वहीं दूसरी तरफ कई यूजर्स ने इसका विरोध भी किया. हरिहरन ने कहा, 'हम जिस भाषा का इस्तेमाल अपने ड्रॉइंग रूम में करते हैं, उसे सड़क पर नहीं बोलते. आप सोशल मीडिया पर किसी भी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते. अगर आपको कुछ भी करना है तो आप टॉयलेट का इस्तेमाल करिए, आप सोशल प्लेटफॉर्म गंदे नहीं कर सकते.' अब आपकी क्या राय है इस कमेंट पर|


0
0