Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Vansh Chopra

System Engineer IBM | Posted on | Science-Technology


AC और Cooler खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?


7
0




Engineer,IBM | Posted on


वैसे तो मानसून आ गया हैं, परन्तु मानसून आने के बाद भी गर्मी ने सबका बुरा हाल किया हुआ हैं | हर तरफ बहुत गर्मी और उमस से भरा हुआ मौसम बना हुआ हैं, और यही वजह हैं, कि Cooler और AC के दुकानों में अभी भी बहुत भीड़ देखने को मिल रही हैं |


आप भी अगर AC और Cooler खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना आवश्यक हैं, ताकि आप सही चीज़ खरीदें |

AC खरीदने से पहले यह ध्यान दें :-

-जब भी आप AC खरीदने जातें हैं, तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें, कि आपकों कौन सा AC खरीदना हैं, क्योंकि market में दो तरह के AC मिलते हैं |


1 . Window और Split AC -

Window AC वो होता हैं, जो आपके घर की खिड़की में fix हो जाता हैं |

Split AC जैसा की नाम से समझ आता हैं, "Split " अर्थात दो भागों में बांटा हुआ | जिसमें एक हिस्सा आपके घर की दीवार पर टंगा होता और और उसका दूसरा हिस्सा Open space में लगा होता हैं |

2 . Electricity Bill :-

सबसे पहले इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि आप ऐसा AC लें जिसमें आपका Electricity bill कम आए |

- आपको बता दें,कि Fixed Speed AC में बिजली की ज्यादा खपत होती हैं, जिसकी वजह से बिजली का बिल अधिक आता हैं | वहीं Inverter AC में बिजली की खपत कम होती हैं |

-आप Timer Set करके और 24 डिग्री से 25 डिग्री के तापमान पर अपने बिल को बचा सकते हैं।

2 . आपका Room कितना बड़ा हैं, इसके हिसाब से AC खरीदें |

जैसे :- 100-120 वर्गफुट रूम के लिए 1 टन का,130-170 वर्गफुट के रूम के लिए 1.5 टन का और 170-250 वर्गफुट के लिए 2 टन का ACखरीदें |

3 . इसके बाद AC की कीमत का ध्यान रखें, क्योंकि यह बहुत जरूरी होता हैं |

जैसे- 5 से 8 घंटे चलाने के लिए 3 star AC और 24 घंटे चलाने के लिए 5 star AC खरीदें |

Cooler लेने से पहले इन बातों का ध्यान दें :-
सबसे पहले आपको बता दें, कि कूलर के भी दो option होते हैं, जिसमें पहला option Personal coolers और दूसरा desert coolers हैं |

- Personal coolers कम आवाज करता हैं, और इसकी कीमत भी 5000 हजार से शुरू होती हैं | Kenstar, Symphony और Voltas brands के Personal cooler खरीद सकते हैं | personal coolers 100 वर्गफुट के रूम के लिए सही होते हैं |

- अगर आप अपने बजट को लेकर या बिजली के बिल को लेकर ज्यादा परेशान रहते हैं, तो आप AC की जगह आप Cooler लेना बेहतर समझते हैं | ऐसे में कूलर लेने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी हैं ताकी आप कम कीमत में बेहतर Cooler खरीद सकें |

* सबसे पहले यह decide करें कि आपके रूम का साइज क्या हैं ? उसके हिसाब से ही आप cooler खरीदें |

- Desert coolers को बड़े हॉल के हिसाब से डिजाइन किया गया हैं, इसलिए इसे हॉल, छत और बड़े कमरों के लिए बेस्ट माना गया हैं |

- इसे चलने के समय 30-60 लीटर वाटर के Tank का ऑप्शन आपके लिए बेहतर होगा |

- Desert coolers की कीमत 8000 रुपए से शुरू होती हैं |

Letsdiskuss


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


व्यक्ति को एसी और कूलर खरीदते समय उसकी क्वालिटी अच्छे से देख लेनी चाहिए। नहीं तो कई कूलर और एसी ऐसे होते हैं जो कुछ ही महीनों में खराब हो जाते हैं। एसी को चलाने के लिए अधिक बिजली खपत होती है और यह गांव में अधिकतर अच्छे से नहीं चल पाती है। जिससे आपको काफी खर्चा आ सकता है।वैसे तो मानसून में गर्मी से लोगों का बहुत ही बुरा हाल होता है और ऐसे में उन्हें कूलर और एसी खरीदनी पड़ती है। लेकिन मेरे हिसाब से एसी की हवा लेने से व्यक्ति को कई प्रकार की बीमारियां भी हो सकती हैं। इसीलिए उन्हें अधिक से अधिक प्राकृतिक हवा और कूलर पंखे से ही काम चलाना चाहिए।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


आजकल कुछ ज्यादा ही गर्मी पड़ती जा रही है जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं गर्मी को सहन कर पाना थोड़ा मुश्किल है ऐसे में यदि आप ऐसी या कूलर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसको खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है।

जब भी आप कूलर एसी खरीदने जाए तो इस बात का खास ख्याल रखें की कूलर या एसी की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए यदि आपने खराब क्वालिटी का कूलर या ऐसी खरीदा है तो यह बहुत ही जल्द खराब हो जाएगी इसलिए क्वालिटी का खास ख्याल रखें।Letsdiskuss


2
0

Occupation | Posted on



यदि आप एसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप एसी के आकार देख ले,क्योंकि एसी का आकार बहुत ही मायने रखता है। अगर आपका कमरा बड़ा है, तो आप उसी के हिसाब से एसी नहीं लेंगे तो एसी ठीक से काम नहीं करेगा। जिसकी वजह से आपका कमरा ठंडा नहीं होगा या फिर आपके घर की बिजली की खपत अधिक होंगी । इसीलिए आप ज़ब भी एसी खरीदे कमरे हिसाब ताकि आपका कमरा ठंडा जल्दी हो।

गर्मी मे मार्केट में बहुत सारे कूलर उपलब्ध होते है,जिसमें से ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड की काफी अच्छी रेंज होती । वैसे तो नॉन ब्रांडेड कूलर ठंडी हवा देते है, लेकिन कम दामों में ही मिल जाता है लेकिन उसमें कौन से पार्ट कब खराब हो जाए किसी को पता नहीं होता है। इसलिए आप जब भी अपने घर के लिए कूलर खरीदना जाए तो एक ब्रांडेड कुलर ही खरीदें, ब्रांडेड कूलर मे 1या 2साल की वारंटी दी जाती है।

Letsdiskuss


2
0