क्या वास्तु शाश्त्र के हिसाब से घर मे रखे जूते-चप्पल की भी दिशा निर्धारित होती है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sweety Sharma

fitness trainer at Gold Gym | Posted on | Astrology


क्या वास्तु शाश्त्र के हिसाब से घर मे रखे जूते-चप्पल की भी दिशा निर्धारित होती है ?


9
0




Content Writer | Posted on


नमस्कार स्वीटी जी, आपका सवाल बिलकुल सही है | क्योकि वर्तमान मे इंसान वास्तु शस्त्र के हिसाब से घर बनवा रहा है और कही कही थी तो कुछ चीजे लगा कर वास्तु शाश्त्र का पालन करता है | पर कोई रोजाना प्रयोग होने वालेजूते - चप्पल की सही दिशा नहीं जानता |

ज्यादातर लोग ऑफिस अथवा बाजार से लौटकर, बिना जूते-चप्पल उतारे ही घर के भीतर प्रवेश कर जाते हैं या उन्हें पहनकर पूरे घर में घूमते रहते हैं। जूते-चप्पल पहनकर घर में घूमना वैज्ञानिक दृष्टि से तो गलत है ही, धार्मिक दृष्टि से भी अशुभ होता है। हिंदू धर्म में घर के भीतर जूते पहनकर आना गलत माना गया है। शास्त्रों के मुताबिक, हर घर में एक मंदिर स्थापित होता है, जिसमें दैवीय शक्तियों का वास होता है। घर में जूते पहनकर आने से यह स्थान अपवित्र हो जाता है। रसोई प्रत्येक घर का मुख्य स्थान होता है, जिसमें अन्न, जल, अग्नि तीनों होते हैं। हिंदू धर्म में इन्हें देवता माना गया है। रसोई में जूते या चप्पल पहनकर घूमने से ये देवता नाराज हो सकते हैं। इससे अन्न की देवी अन्नपूर्णा भी नाराज होती हैं और अन्न के भंडार में कमी आती है।

घर में इधर-उधर फैले जूते-चप्पल भी दरिद्रता लाते हैं। इन्हें व्यवस्थित ढंग से, पश्चिम दिशा की ओर ही रखना सही होता है। जो जूते-चप्पल उपयोग के न हों, उन्हें घर में न रखें या किसी गरीब को दे दें । पुराने जूते-चप्पल रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। ऐसा करने से शनि देव का प्रकोप होता है। जिस घर में पुराने जूते-चप्पल जमा रहते हैं, वहां शनि की अशुभता का प्रभाव रहता है। शनि को पैरों का कारक माना गया है, इसलिए पैरों से संबद्ध किसी भी वस्तु को साफ-सुथरा और यथाक्रम रखना चाहिए। किसी से जूते उपहार में नहीं लेने चाहिए अन्यथा उसका अभाग्य आपके भाग्य को कमजोर कर सकता है।



आपका धन्यवाद् ,अधिक जानकारी और सुझाव के लिए संपर्क करे -www.letsdiskuss.com

आपके विचार हमारे लिए अनमोल है |



Letsdiskuss




12
0

Student | Posted on


यदि भारतीय वास्तुशास्त्र की बात करे तोघर के अंदर मौजूद हर वस्तु का अपना एक महत्व होता है। और वस्तु को सही व सुनिश्चितस्थान पर रखने से हमें उसका सकारात्मक फल मिलता है। वहीं दूसरी ओर यदि घर के अंदर वस्तुओं को विपरीत दिशा में रखने से इनका हमें नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलता है। जूते चप्पल जो कि हमारी आम जरूरत है उन्हें भी हमें सुनिश्चित दिशा में रखना चाहिए।
शायद यह जानकर आपको हैरानी होगी कि जूतों को विपरीत दिशा में रखने से यह सफलता में बाधक भी बन सकते है।
केवल इस दिशा में रखने चाहिए जूते चप्पल
वास्तुशास्त्र के मुताबिक जूते चप्पलों को रखने की सही दिशा दक्षिणया घर कीपश्चिम दिशा है। परंतु जूतों को रखने के लिए भी आपके पास एक छोटी सी लकड़ी की अलमारी या एक जूता रखने वाला स्टैंड होना चाहिए। अगर आप जल्दबाजी मे घर मे आ रहे है तो ध्यानपूर्वकदक्षिण पश्चिम दिशा में ही अपने जूते चप्पल उतारे।
पूर्व या उत्तर दिशा में जूते चप्पल रखना घर में बढ़ाता है नकारात्मक ऊर्जा। इसलिए केवल पश्चिम या दक्षिण दिशा में हीजूते चप्पल उतारे।
Letsdiskuss








5
0

| Posted on


हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन सी वस्तु किस तरह से और किस दिशा में होनी चाहिए यह विशेष तरीके से बताया गया है इसमें जूते चप्पलों पर कहां गया हैं जूते चप्पल हमेशा घर के पश्चिम दिशा में होने चाहिए इससे नकारात्मक शक्तियां दूर रहती है यदि अगर हम पूर्व दिशा या दहलीज पर जूते चप्पलों को उतारते हैं तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है जिससे घर में अशांति वह क्लेश का माहौल बनता है वही जूते चप्पलों का घर में बिखरे रहना यह असभ्यता का प्रमाण है जोकी समाज को एक अशिक्षित वह असभ्य घर होने का प्रमाण भी देता है वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में फटे पुराने चप्पल बिखरे रहना भी दरिद्रता का एक मूल कारण है वास्तु शास्त्र यह भी कहता है कि जिस घर में फटे पुराने जूते चप्पल बिखरे रहते हैं उस घर में लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती है और शनि का कु प्रभाव बना रहता है तथा घर की उन्नति अवनति भाग्य दुर्भाग्य पर पर भी प्रभाव डालता है इसलिए वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर में जूते चप्पलों को हमेशा पश्चिम दिशा में रखा जाए तथा यह घर के मुख्य द्वार पर नहीं होने चाहिए Letsdiskuss




5
0

| Posted on


हमारे हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र को सबसे अधिक माना जाता है और लोग अपने घर की सभी वस्तुओं को वास्तु शास्त्र के अनुसार रखते हैं ताकि उनके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश ना हो सके कैसे मैं आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर में जूते चप्पल किस दिशा में रख सकते हैं।

हमें अपने घर में कभी भी जूता चप्पल को उल्टा करके नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है घर से सुख शांति चली जाती है तथा धन का आगमन नहीं होता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार चप्पल या जूते को उत्तर या पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए।Letsdiskuss


4
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को अपने घर में जूता चप्पल एक लाइन से रखनी चाहिए। हमेशा घर में जूता चप्पल रखने के लिए अलमारी होनी चाहिए। और उस अलमारी को दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही रखना उत्तम होता है। क्योंकि दक्षिण और पश्चिम दिशा ही जूता चप्पल रखने की सही दिशा होती है। जब भी आप कहीं बाहर से घर आए तो आप जूता चप्पल को दक्षिण या पश्चिम साइड ही उतारे। आपको अपनी चप्पल को कभी भी उल्टा या अस्थाई रूप से नहीं रखना चाहिए नहीं तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ने लगता है।Letsdiskuss


4
0

student | Posted on


हम सभी को अपने घर में जूते चप्पलों को सही दिशा में रखना चाहिए क्योंकि इन्हें हम सही दिशा में ना रखे तो इनसे हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है जिससे हमारे घर में क्लेश हो दरिद्रता का प्रभाव पैदा होता है ।

आइए जानते हैं कि घर में जूते चप्पल इधर-उधर बिखरे रहने से हमारे घर के सदस्यों के बीच में आपसी संबंध खराब और लाइने एक दूसरे के प्रति ऐसा पैदा होती है इसलिए घर में एक ही दिशा को एक ही स्थान निर्धारित कर उसी जगह पर जूते-चप्पल रखें होने चाहिए

अगर हां आपके पास घर पर रहने के लिए एक ही कमरा है जिसमें सब लोग एक साथ रहते हो तो उचित ध्यान दें उत्तर या पूर्व की दीवार की ओर जूते चप्पल का संग्रह ना करें यानी जूते चप्पल वहां पर नहीं उतारे

कई बार ऐसा हो जाता है कि जाने अनजाने में हम लोग जूते चप्पलों को घर में सही जगह ना रखकर अच्छे वास्तु को भी खराब कर लेते हैं सही जगह ना रख कर अच्छी वस्तु को भी खराब कर लेते हैं या कई बार घर में मेहमान आ जाते हैं या आने जाने वाले लोग अपने जूते चप्पलों के साथ नकारात्मक ऊर्जा घर में लेकर ना आ जाए इसलिए घर के मुख्य दरवाजे के बाहर जूते चप्पल उतारे इसे वास्तव में उचित माना गया है

हम लोगों को ध्यान यह भी देना होगा कि किसी वैवाहिक वर्षगांठ या अन्य शुभ अवसर पर हमें जो उपहार देते हैं उनमें कभी जूते चप्पल नहीं लेनी चाहिए नहीं तो घर में आर्थिक समस्या शुरू हो जाएगी।

और हां एक महत्वपूर्ण बात जो अलमारी या जिस स्थान पर आप अपना धन संग्रह करते हैं उस जगह या अलमारी के नीचे जूते चप्पल का रेगिस्तान कभी नहीं बनाए भूलकर भी नहीं बनाना चाहिए नहीं तो लक्ष्मी नहीं आएगी वह धन का नाश होता जाएगा आपको यह भी ध्यान देना होगा कि जूते चप्पलों की अलमारी मुख्य द्वार से कुछ दूरी पर होनी चाहिए अगर अगर ऐसा होगा तो अच्छा रहेगा जूते चप्पलों की दूरी मुख्य द्वार से कम से कम चार पांच फट दूर होनी चाहिए जिसस किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा नकारात्मक ऊर्जा आपके घर पर प्रवेश ना कर सके। और अगर आपके घर पर किसी भी स्थान पर जूते चप्पल अगर उल्टे हुए पड़े हैं तो ज्यादातर कोशिश करनी चाहिए कि वह जूते चप्पल ज्यादा लोगों को ना दिखे इससे यह होता है कि किसी के भी बनते काम बिगड़ जाते हैं

और एक बेहद महत्वपूर्ण बात शनि देव पैरों के कारण होते हैं अगर जिन लोगों पर शनिदेव का प्रकोप नजर आ रहा होता है तो उन लोगों को शनिवार के दिन जूते चप्पलों को कुछ निर्धन लोगों को यानी गरीब लोगों को दान देने चाहिए वह जूते चप्पल शनिवार के दिन दान देने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है जिससे आपके घर में स्वास्थ्य व धन संबंधित समस्याओं में तुरंत अच्छा प्रभाव नजर आने लगेगा।

आपके जूते चप्पल नहीं है आपने उन्हें ज्यादा प्रयोग में नहीं लाए हैं तो उन्हें अपनी अलमारी या कवच के नीचे नहीं रखना चाहिए। और आप कहीं से भी आए तो अपने जूते चप्पलों को मुख्य द्वार के कुछ दूर ही उतारे जिससे कि आपके घर पर नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता ना आए और यह कोशिश करें कि घर पर जूते चप्पलों को इधर-उधर बिखरे नहीं रहने दे इससे बनता हुआ वास्तु भी बहुत बिगड़ जाता है। वास्तु में जूते चप्पल इधर-उधर बिखरे रहने का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता हैLetsdiskuss





4
0

Student | Posted on


वर्तमान समय में इंसान वास्तु शास्त्र के हिसाब से कुछ भी कार्य नहीं करता है।वह वास्तु शास्त्र के हिसाब से अपना घर, दुकान,मंदिर आदि बना रहा है। वह कोई तो अपने घर में वास्तु शास्त्र के हिसाब से अपने घरों को सजाते व वास्तु शास्त्र का पालन करते हैं।

पर हमारे घरों में रोजाना प्रयोग होने वाले जूते चप्पल हैं ज्यादातर लोग ऑफिस अथवा बाजार से लौटते वक्त बिना जूते चप्पल उतारे ही घर के भीतर चले जाते हैं या पूरे घर पर घूमते हैं वो लोग जूते चप्पलों को रखने की सही दिशा भी नहीं जानते। जूते चप्पल पहन कर घर में घूमना वैज्ञानिक दृष्टि से तो गलत है वह धार्मिक मान्यता की दृष्टि से भी अशुभ माना जाता है।हिंदू मान्यता के हिसाब से घर के भीतर जूते चप्पल पहनकर आना गलत माना जाता है। शास्त्रों के मुताबिक सभी के घरों में मंदिर तो स्थापित होते हैं जिसमें हमारे कुल देवताओं व देवी शक्तियों का वास होता है।ज़ब लोग घर में जूते पहन कर आते हैं वह स्थान अपवित्र हो जाती है दूसरे नंबर पर हमारी रसोई आती है जिसमें हमारे भोजन, जल,अग्नि तीनों होते हैं। हिंदू धर्म में इन्हें देवता माना गया है। रसोई घर में जूते या चप्पल पहन कर घूमने से हमारे देवता नाराज हो सकते हैं वह अत्र की देवी अन्नपूर्णा भी नाराज हो सकती है। हमारे घर के अत्र भंडार में इससे कमी आ सकती है।

हमारे घर में इधर-उधर फेले जूते चप्पल हमारे घर पर दरिद्रता लाते हैं। जिन्हें हमें व्यवस्थित ढंग से पश्चिम दिशा की ओर रखना चाहिए। अगर हमारे घर में पुराने जूते चप्पल हो तो उन्हें हमें या फेंक देनी चाहिए या किसी गरीब को उसे दे देनी चाहिए। पुराने जूते चप्पल रखने से नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। जिससे घरों में शनि का प्रकोप बना रहता है वह कभी भी जूते उपहार मैं नहीं लेना चाहिए जो हमारे भाग्य को अभागी कर सकता है।Letsdiskuss



4
0

Youtuber | Posted on


वास्तु -शास्त्र के अनुसार घर के इस दिशा में जूते चप्पल ना उतारे

Letsdiskuss

हिंदू धर्म अनेकों मान्यताओं के कारण विश्व भर में प्रचलित है। हिंदू धर्म में जब बच्चे का जन्म होता है तो बच्चे के जन्म से लेकर मृत्यु तक अनेकों ऐसी मान्यताएं हैं जिन मान्यताओं के अनुसार यदि हिंदू धर्म के लोग चलते हैं तो ऐसा माना जाता है कि घर में सुख शांति होती है और ऐसा भी माना जाता है कि अगर इन मान्यताओं को ना माना गया तो यह हमारे लिए नुकसानदायक भी होती हैं।


ऐसे ही एक मान्यता है कि जब हम अपने घर में प्रवेश करते हैं तो जूते -चप्पलों को या तो बाहर उतार के आए या फिर घर के पश्चिम दिशा में जूते-चप्पलो को उतारे। अगर हम जूतों -चप्पलों को पूर्व दिशा, उत्तर दिशा की ओर रखते हैं तो इससे हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके अलावा जूतों को घर की दहलीज में भी नहीं उतारना चाहिए, वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि अगर जूतों को घर की दहलीज में या उत्तर दिशा की ओर उतारा जाए तो घर में अशांति का माहौल फैल जाता है। हिंदू धर्म में हर एक वस्तु को रखने की एक उचित दिशा बताई गई है, इसीलिए इन नियमों का पालन करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है ऐसा हिंदू धर्म शास्तत्रो के अनुसार बताया गया है।



4
0