Home maker | Posted on | Entertainment
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान में कई बॉलीवुड सितारे जुड़े हुए हैं लेकिन अब एक और नाम जुड़ गया| अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने जनता से स्वस्थ और स्वच्छ राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने का फैसला किया है. अनुष्का ने ट्विटर पर कहा, "स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनना सम्मान की बात है. कृपया साफ-सफाई की स्वस्थ पद्धतियों को अपनाएं और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शौचालय का निर्माण करें."
स्वच्छ भारत अभियान सड़कों को साफ करने और देश के विकास का एक अभियान है. स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य मानव निर्मित, क्लस्टर और सामुदायिक शौचालयों के माध्यम से खुले में शौच को खत्म करना है. कई सारे बॉलीवुड सितारों ने के साथ साथ अब अनुष्का भी जुड़ गई हैं|
शौचालय प्रयोग अभियान के शुभारंभ के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे. इसे विशेष तौर पर गांवों में शौचालयों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
विशेष तौर पर टारगेट किया जाएगा जिनके घरों में शौचालय है लेकिन इसके बावजूद वे उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने के उद्देश्य से इसे लांच किया गया है|
0 Comment
Content Writer | Posted on
0 Comment