Jio के बाद मुकेश अंबानी अब कौन से नए प्लान के साथ आये हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sumil Yadav

| Posted on | Share-Market-Finance


Jio के बाद मुकेश अंबानी अब कौन से नए प्लान के साथ आये हैं ?


2
0




Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | Posted on


मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता | मुकेश अंबानी अपने आप में एक ब्रैंड है , जो कि अपने नाम से जाना जाता है | मुकेश अंबानी के जिओ प्लान ने लोगों को मोबाइल में हर महीने असीमित बातें करने का मौका दिया जिससे हर महीने का रिचार्ज नहीं करना होता | कम पैसों में अधिक लाभ मिलता है |


अब मुकेश अंबानी अपने jio प्लान के बाद ई-कॉमर्स की दुनिया में उतरने का प्लान कर रहे हैं | मुकेश अंबानी के इस फैसले के बाद अब अमेज़न, फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट इन सभी ई-कॉमर्स कंपनी में मानो खलबली मच गई है | क्योकिं मुकेश अंबानी के ई-कॉमर्स की दुनिया में उतरने का एलान इन सभी ई-कॉमर्स कंपनी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है |

Letsdiskuss (Courtesy : Business Today )

ख़बरों के मुताबिक वाइब्रेंट गुजरात समिट में मुकेश अंबानी ने ई-कॉमर्स क्षेत्र में उतरने के बारें में सभी को बताया | उन्होंने कहा कि "रिलायंस इंडस्ट्रीज जल्द ही जियो की मदद से ई-कॉमर्स की दुनिया में प्रवेश करेगी और वह अपने 12 लाख रिटेलर्स व दुकानदारों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत करने जा रहे हैं "

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि "जियो और रिलायंस रिटेल मिलकर यूनीक न्यू कॉमर्स प्लेटफॉर्म की शुरुआत करेंगे ताकि गुजरात में मौजूद उसके 12 लाख छोटे रिटेलरों और दुकानदारों को सपोर्ट मिल सके "

(Courtesy : Best Media Info )

इसके साथ मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज जियो टेलिकॉम सर्विस, मोबाइल डिवाइस और एक बड़े रिटेल नेटवर्क के जरिए दुनिया की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों Walmart, Amazon और Flipkart को बड़ी चुनौती देने वाली है |

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति -
ब्लूमवर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी की संपत्ति में हमेशा से लाभ ही होता जा रहा है | साल 2009 से लेकर अब तक मुकेश अंबानी की संपत्ति में 174 बढ़ोतरी हुई है और वर्तमान में उनकी संपत्ति 3,11,965 करोड़ रुपये की है |

(Courtesy : Bloomberg )


1
0