रेस-3 के चर्चे तो अभी से बॉलीवुड में हो रहे है | अभी फिल्म को रिलीज़ होने में वक़्त है उसके पहले ही फिल्म को लेकर सलमान खान के फेन्स काफी उत्सुकता से फिल्म का इन्तजार कर रहे है | वही दूसरी और सुनने में आया है के बॉबी देओल पर सलमान खान इस कदर मेहरबान हो गए के अब ‘किक 2’ में कास्ट कर सकते है | लगता है बॉबी देओल की फ़िल्मी दुनिया को सँभालने की जिम्मेदारी सलमान खान ने ले ली है |
ये तो सभी जानते है कि सलमान खान जिस पर भी मेहरबान हो जाते हैं उसके करियर को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए हर कोशिश करते हैं | सलमान इन दिनों एक्टर बॉबी देओल को काफी हद तक उनके फिल्मी करियर को एक बार फिर से संवारने में मदद कर रहे हैं | अपनी फिल्म ‘रेस 3’ में कास्ट करने के बाद अब सलमान उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘किक 2’ में भी कास्ट कर सकते हैं |
मिड-डे पर छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि सलमान ने फिल्म "यमला पगला दीवाना" फिर से के लिए एक स्पेशल सॉन्ग शूट किया | ये सब उन्होंने केवल बॉबी देओल और उनके पिता धर्मेन्द्र की खातिर किया | सलमान का मानना है कि बॉबी काफी टैलेंटेड हैं लेकिन उनकी लास्ट फिल्म में वो अनलकी रह गए | इसलिए अब वो खुद उन्हें फिल्में साइन करने के डिसिशन पर गाइड कर रहे हैं |