आखिर भारत का सब्र टूट ही गया और पुलवामा के हमले के जवाब में फिर से एक बार एयर स्ट्राइक के जरिये उस ने पाकिस्तान ऑक्युपाइड कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। भारत के इस एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान की पूरी दुनिया में फजीहत हुई है और इमरान खान सरकार पर जवाबी कार्रवाई करने का दबाव बढ़ा गया है। ऐसे मौके पर यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है की अब क्या क्या राजनीतिक हलचल देखने को मिलेगी।
सौजन्य: बिजेनस टुडे
पाकिस्तान अब दो चीजे कर सकता है। पहले तो वो भारत पर इंटरनेशनल प्रेशर बनाने की कोशिश करेगा और अपने मित्र राष्ट्रों से भारत के खिलाफ एक्शन लेने पर दबाव बनाएगा। दूसरा वो खुद कुछ एक्शन लेकर पब्लिक में जो गुस्सा है उसे शांत करने की कोशिश करेगा। अब यह बात पूरा विश्व जनता है की पाकिस्तान आतंकियों को आश्रय देता है और इसीलिए वो इंटरेनशनल प्रेशर नहीं बना पायेगा।
अगर उस की सेना ने कोई भी हरकत की तो उस का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देगी। वो इस स्थिति में भी नही है की भारत को आर्थिक नुक्सान पहुंचा सके। वैसे वो भारतीय एम्बेसेडर जो इस्लामाबाद में स्थित है उन्हें बुलाकर अपना विरोध जताने के अलावा और कुछ ख़ास नहीं कर सकता। अगर भारत की राजनीति में देखा जाये तो इस से मोदी सरकार की आलोचना करनेवालों को चुप रहना पडेगा।