अगर मुझे परिवार के साथ लंबी छुट्टी पर जाना है तो मैं अधिक दिनों की पैकिंग कैसे करूं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Priya Gupta

Working with holistic nutrition.. | Posted on | others


अगर मुझे परिवार के साथ लंबी छुट्टी पर जाना है तो मैं अधिक दिनों की पैकिंग कैसे करूं?


9
0




Lifestyle Expert | Posted on


सबसे पहले आप जितने कपड़े और सामान ले जाना चाहती हैं, सभी को फैलाकर अपने सामने रखें। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपको कितना सामान रखना है। जरूरी है कि आप रियलिस्टिक हों, इनमें से चीजें छांट-छांटकर अलग कर लें।


बड़े बैग्स में वे सामान और कपड़े डालिए, जिसकी जरूरत आपको अपने डेस्टिनेशन पहुंचने पर पड़ेगी।

अपने छोटे हैंडबैग में वे सामान डालिए, जिसकी जरूरत यात्रा के दौरान पड़ने वाली हो। जैसे, फेसवॉश, टूथब्राश, टूथपेस्ट, तौलिया, खाने-पीने की चीजें आदि। कुछ खुल्ले पैसे हैंडबैग में जरूर रख लें।


यदि किसी तरह का लिक्विड लेकर ट्रैवल करने की जरूरत पड़ रही है तो इसे हैंडबैग में ही रखें। यदि बड़े बैग या सूटकेस में इसे रखना चाह रही हों तो प्लास्टिक बैग में लपेटने के बाद तौलिये के बीच रखें।


अपने कपड़ों को रोल करके रखें। इसके तीन फायदे हैं, यह जल्दी होगा, जगह बचेगी और सिलवटें नहीं पड़ेंगी। हां, कपड़ों को टाइट रोल करें। चाहें तो लंबी बाजू वाली शर्ट के बीच एक टी-शर्ट डाल दें। शर्ट को रोल करते समय उसकी बाजू अंदर डाल दें।


सबसे नीचे ऐसी चीज डालें, जिसे आप रोल नहीं करना चाहती हों। अच्छा यह होगा कि नीचे पूरी तरह से फैलाकर जींस या ट्राउजर रखें। हालांकि कुछ लोग इसे भी रोल करके रखना पसंद करते हैं।


इसके बाद प्लास्टिक बैग में लपेटकर जूते रखना सही रहेगा। छोटी चीजों को खाली जगहों पर रखना सही रहता है। खाली जगह रहने पर चीजें इधर-उधर हो जाती हैं, जिसे बाद में ढूंढना मुश्किल रहता है। इसलिए छोटी चीजें, जैसे कॉस्मेटिक्स या चाबियां यहां डालना ठीक रहेगा।


Letsdiskuss


2
0

Occupation | Posted on


यदि आपको अपने परिवार के साथ लम्बी छुट्टी पर अधिक दिनों के लिए जाना है तो पैकिंग करने के लिए मै आपको बताऊगी किस तरह से पैकिंग कर सकते है, लम्बी छुट्टी मे घूमने के लिए जा रहे है तो अपनी जरूरत की चीज़ो क़ो निकाल कर बेड मे रख ले, 2-5 सेट कपड़े रख ले, टाबल, खाना बनाने के लिए बर्तन,मसाले, चाय की केतली,साबुन, ब्रेश आदि सभी चीज़े बड़े बैग या शूटकेश मे रखकर पैकिंग कर लीजिये।

Letsdiskuss


2
0

| Posted on


अक्सर जब भी हमें अपने परिवार के साथ कहीं लंबी छुट्टी लेकर घूमने जाना होता है तो हम इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि हम अपना सामान कैसे पैकिंग करें तो चलिए मैं आपको सामान पैकिंग करने के लिए कुछ उपाय बताती हूं।

इसके लिए आपको एक सूटकेस लेना है थोड़ा बड़ा सूटकेस लेना हटाकर उसमें तीन से चार सेट कपड़े समा जाएं, आपके जूते और चप्पल समा जाएं, खाने पीने की चीजें समा जाएं जैसे की चिप्स कुरकुरे नमकीन वगैरा, इसके अलावा आपको अपने नहाने के लिए साबुन शैंपू तोलिया सभी चीजों को सूटकेस में डालकर रख लेना है।

Letsdiskuss


2
0

| Posted on


दोस्तों अगर आप अपने परिवार के साथ लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं और आपको अपने लिए समान की पैकिंग करना है और आपको समझ नहीं आ रहा है तो हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आप अधिक दिनों की पैकिंग कैसे कर सकते हैं।
पैकिंग के लिए सबसे पहले आपको बड़ा सा बैग लेना होगा जिसमें आपको अपने अपने पहनने के लिए कुछ तीन-चार सेट कपड़े, टॉवल, ब्रश खाने के लिए समान और चाय की केतली रख ले। इस तरीके से आप अपनी पैकिंग पूरी कर सकते हैं।

Letsdiskuss


0
0

| Posted on



यदि आप आपने परिवार के साथ लम्बी छुट्टी पर अधिक दिनों के लिए जाना चाहते है तो आप शूटकेश मे अपनी जरूरत का सामना जरूर रख ले, जैसे कि आपने कपड़े, पेनकिलर टेबलेट,बेंडेट रख ले क्योंकि कई बार चोट लगती है तो बेंडेट चोट मे लगाने के काम आता है। इसके अलावा आप हैंडवाश, साबुन, शैम्पू तथा मेकअप का सामान तौलिया, क्रीम, पाउडर, लिपस्टिक,बिंदी, आईलाइनर, फाउंडेशन, मास्करा, काजल, शीशा, कंघा आदि चीजे जरूर रख ले।Letsdiskuss


0
0