अखलेश यादव का कहना कि "देश नए पीएम की जोह रहा बाट" इसका क्या आशय है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Brijesh Mishra

Businessman | Posted on | News-Current-Topics


अखलेश यादव का कहना कि "देश नए पीएम की जोह रहा बाट" इसका क्या आशय है ?


0
0




Blogger | Posted on


19 जनवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्य्मंत्री और जानी मानी नेता ममता बनर्जी ने एक विशाल रैली का कोलकता में आयोजन किया जिस में समुचे देश से विभिन्न नेता एकजुट हुए दीखें। य़ह रैली सत्ताधारी पक्ष को एक चुनौति के स्वरूप में दिखाने के लिये समस्त नेता गण इस में शरीक हुए।


इस रैली में ममता दीदी ने हर नेता को भाषण करने का मौका दिया जिस में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा की देश नए पीएम की बाट जोह रहा है। इस बात का साफ़ मतलब ये निकल रहा है की वर्तमान प्रधान मंत्री और उन की सरकार हर मोर्चे पे नाकाम है और अब समय आ गया है की देश एक नया प्रधान मंत्री पसंद कर लें।

Letsdiskuss सौजन्य: जागरण


इस रैली मे कई बडे बडे नेता शामिल हुए थे जिस में कर्नाटक से कुमारस्वामी और देवेगौडा, आंध्र प्रदेश से चंद्राबाबु, कश्मीर से फ़ारुख और ओमर अब्दुल्ला, दिल्ही से केजरीवाल, और उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव आये हुए थे। इन नेताओं के अलावा कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी और मल्लिकार्जुन खडगे, भाजपा के शत्रुघ्न सिंहा और यशवंत सिन्हा भी प्रमुख नेताओं में शामिल थे।

सभी नेताओं का एक ही कहना था कि वर्तमान सरकार को आम आदमी, किसान, युवा, महिला और बेरोजगारो की कोइ फ़िक्र नही है और अब वक्त आ गया है की इस सरकार को हटा दीया जाये।


0
0