Businessman | Posted on | News-Current-Topics
Blogger | Posted on
19 जनवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्य्मंत्री और जानी मानी नेता ममता बनर्जी ने एक विशाल रैली का कोलकता में आयोजन किया जिस में समुचे देश से विभिन्न नेता एकजुट हुए दीखें। य़ह रैली सत्ताधारी पक्ष को एक चुनौति के स्वरूप में दिखाने के लिये समस्त नेता गण इस में शरीक हुए।
इस रैली में ममता दीदी ने हर नेता को भाषण करने का मौका दिया जिस में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा की देश नए पीएम की बाट जोह रहा है। इस बात का साफ़ मतलब ये निकल रहा है की वर्तमान प्रधान मंत्री और उन की सरकार हर मोर्चे पे नाकाम है और अब समय आ गया है की देश एक नया प्रधान मंत्री पसंद कर लें।
सौजन्य: जागरण
0 Comment