अक्षय की Gold ने पहले दिन कितनी कमाई की ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Entertainment


अक्षय की Gold ने पहले दिन कितनी कमाई की ?


2
0




Choreographer---Dance-Academy | Posted on


अक्षय कुमार कि फिल्म Gold 15 अगस्त के दिन रिलीज़ हो चुकी है | यह फिल्म भारतीय हॉकी टीम के ओलंपिक्स के सफर पर आधारित है | इस फिल्म में अक्षय कुमार भारतीय हॉकी टीम के मैनेजर तपन दास का किरदार निभा रहें हैं जहाँ मौनी रॉय द्वारा उनकी पत्नी का किरदार निभाया गया है | यह फिल्म रीमा कागती द्वारा निर्देशित है जिसमे अक्षय और मौनी समेत सनी कौशल, अमित साध, कुणाल कपूर, और विनीत कुमार सिंह फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं |

सिनेमा घरों में फिल्म के पहले दिन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा | जहाँ साथ ही रिलीज़ हुई जॉन अब्राहम की Satyamev Jayate जिसकी पहली दिन कि कमाई 20 .50 करोड़ रही वहीं गोल्ड पहले दिन में 25 .25 करोड़ कमाने में सफल रही |
जहाँ एक तरफ फिल्म को सत्य घटनाओ से प्रेरित बताया गया वहीं दूसरी और फिल्म का मुख्य किरदार ही काल्पनिक है |
फिल्म भारतीय टीम से अधिक तपन दास के संघर्ष को दिखाती है | फिल्म अंग्रेजो के भारत पर राज़ करने और भारत के बंटवारे के समय पर आधारित है | यदि आपने Gold नहीं देखी है तो चिंता मत करिये हम फिल्म के महत्वपूर्ण भाग बताकर आपका मज़ा खराब नहीं करेंगे |
5 में से Gold को मिल रही Ratings :
IMBD – 4.5
The Indian express - 2.5
Hindustan Times - 3.5
Navbharat Times - 3.5
Letsdiskuss
picture courtesy -YouTube


1
0

| Posted on


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गोल्ड फिल्म 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई है यह फिल्म भारतीय हॉकी टीम के ओलंपिक्स के सफर पर आधारित है इस फिल्म पर मौनी रॉय ने पहली बार काम किया है जोकि मोनी रॉय की पहली फिल्म है इस फिल्म की 1 दिन की कमाई 25.25 करोड़ रुपए रही है इस फिल्म में अक्षय कुमार तपन भारतीय खिलाड़ी का किरदार निभा रहे हैं वहीं इसमें मोनी रॉय उनकी पत्नी का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं इस फिल्म में बताया गया है कि किस तरह से अंग्रेज हमारे देश में शासन करते हैं।

Letsdiskuss


0
0