नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी आजकल खबरों में छाये हुए है जिसका कारण है उनकी अचानक हुई शादी | अंगद बेदी और नेहा धूपिया की शादी सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के आस पास ही हुई थी | जहां एक तरफ सोनम कपूर की शादी धूमधाम से ढेरो बॉलीवुड सितारों के बीच हुई वहीँ दूसरी तरफ नेहा अंगद की शादी बिलकुल ही सीधे सादे तरीके से हुई थी | नेहा और अंगद एक दुसरे के best friends थे और अचानक से हुई शादी ने दोनों के रिश्ते को लाइमलाइट में ला दिया |
कौन है अंगद बेदी
अंगद बेदी मॉडल और अभिनेता है | अंगद ने अपनी पढाई दिल्ली के St . Stephens College से पूरी की | वह अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए भी खेले और उसके बाद उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया | अंगद की पहली हिंदी फिल्म FALTU थी | अंगद टीवी रियलिटी शो खतरो के खिलाडी में भी भाग ले चुके हैं | अंगद बिंदास टीवी के शो इमोशनल अत्याचार के सीजन 1 के होस्ट भी रह चुके हैं | उनके फिल्म PINK की परफॉरमेंस से सभी का ध्यान उनकी और खींचा | बहुत से अन्य शो व फिल्मो में अंगद नज़र आ चुके है |
नेहा अंगद के शादी करने पर जवाब
नेहा और अंगद से जब यह पुछा गया कि वह एक दूसरे के इतने अच्छे दोस्त थे फिर अचानक से शादी का फैसला कैसे लिया व इतने गुप्त तरीके से शादी क्यों कि तो इस पर नेहा और अंगद ने कुछ इस तरह जवाब दिए :
नेहा - अंगद मेरा बहुत अच्छा दोस्त था | उसने मुझसे शादी के लिए चार साल पहले पुछा था पर उस समय मैं किसी और के साथ रिश्ते में थी इसलिए मने उसे मना कर दिया और दोस्त रहने का फैसला किया | चार साल बाद जब अंगद ने मुझसे कहा कि तुमने मेरे चार साल खराब किये है,मैं आज भी तुम्हारे बारे में वही महसूस करता हूँ जो पहले करता था | यह वह समय था जब हमने शादी करने का निर्णय लिया वो भी रातो रात |
अंगद - मैंने जब नेहा को पहली बार देखा तभी से मुझे वह पसंद है | शादी के लिए आपके दोस्त से बेहतर और कोई नहीं हो सकता | जब हमने अपने माता पिता से पुछा तो उन्होंने हाँ कहा | बाकि लोगो कि तरह मेरी माँ भी मेरी शादी धूम धाम से कराना चाहती थी पर हम एक सीधी सादी शादी चाहते थे | नेहा से शादी करना मेरी ज़िंदगी का सबसे अच्छा निर्णय है |
नेहा और अंगद कि बातें सुनकर तो साफ पता लगता है कि उनकी दोस्ती कितनी गहरी है | हाल ही में नेहा और अंगद ने अपने माता पिता बनने की ख़ुशी ज़ाहिर कि है जिस पर लोगो का कहना है कि शायद उनकी शादी के पीछे उनका माँ बनना ही कारण था परन्तु नेहा वॉर अंगद द्वारा इन सभी बातों को नकारा गया है |