अनीश भानवाल भारत के युवा निशानेबाज है | निशानेबाजी विश्व कप में पुरुषों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के पहले दौर में तीसरा स्थान हासिल किया है। 15 साल के अनीश पहली बार विश्व कप में हिस्सा लिया था | और भारत के युवा निशानेबाज अनीश भानवाल ने सोमवार को देश को उन पर गर्व करने का एक और मौका दे दिया | अनीश ने आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल हासिल किया |
अनीश का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मेडल हैं | क्वालिफिकेशन में 585 अंक के साथ शीर्ष पर थे | अनीश ने फाइनल मुकाबले में 29 निशाने लगाए | उनके इस स्कोर ने ही उन्हें उनका पहला अंतरराष्ट्रीय पदक दिलाया | अनीश ने दूसरी सीरीज में 9-8 की बढ़त बनाई और खिताब जीतने के समय चीन के झेंग से दो शॉट की दूरी बनाए रखी थी |