बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल अभिनेत्री हेमा मालिनी की खूबसूरती और फिल्मों के बारें में तो आपने बहुत बार सुना होगा | उनकी बेपाक अदायगी और तेज़ तर्रार जलवें उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं| यही वजह हैं के आज भी धर्मेंद्र उनके दीवानें हैं | मगर आपको बता दें कि देओल परिवार में हेमा मालिनी के अलावा उनकी दोनों सौतेली बहुएं भले ही लाइम लाइट से बहुत दूर हो मगर खूबसूरती के मामलें में वह हेमा मालिनी से बिलकुल कम नहीं हैं |
जी हाँ हम बात कर रहे हैं सनी देओल और बॉबी देओल की पत्नियों के बारें में सबसे पहले सनी देओल की पत्नी पूजा देओल केबारें में बतातें हैं, वह एक हाउस वाइफ हैं और अपने ग्रहस्त जीवन में व्यस्त रहना ज्यादा पसंद करती हैं | सनी देओल ने अपने इ इंटरव्यू में बताया था उन्हें अपने खाली समय में किताबें पढ़ना बहुत पसंद हैं | पूजा गेस्ट के रूप में यमला पगला दीवाना फिल्म में नजर आ चुकी हैं मगर शायद तब किसी को इस बात की भनक नहीं लगी की असल में सनी देओल की पत्नी है।
ये तो थी सनी देओल की पत्नी पूजा के बारें में लेकिन हम अगर बॉबी देओल की पर्सनल लाइफ के बारे में बताएं तो उनकी वाइफ तान्या अहूजा हैं | जो दिखने में बहुत खूबसूरत हैं। तान्या हमेशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं। वो एक बिजनेस वुमेन हैं। उनका फर्नीचर और होम डेकोरेटर्स का बिजनेस है। उनके 'द गुड अर्थ' नाम से शोरूम हैं। बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे तान्या के क्लाइंट हैं। वह एक इंडिपेंडेंट वूमेन हैं जो हर महीने लाखों कमाती हैं। तान्या के परिवार का बैकग्राउंड काफी रिच हैं और अमीर फैमिली से ताल्लुक रखने वाली तान्या के पिता देवेंद्र आहूजा 20th सेंचुरी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे।बॉबी ने तान्या से 1996 में शादी की थी और अब उनके दो बेटे आर्यमन और धर्म हैं।