Delhi Press | Posted on | News-Current-Topics
Marketing Manager | Posted on
0 Comment
| Posted on
क्या आपने कभी सुना है कि लैपटॉप भी किलो के हिसाब से बिकते हैं यह बात सुनने में थोड़ी अटपटी लगती है लेकिन यह बिल्कुल सही है हमारे भारत देश के एक ऐसा शहर है जहां पर लैपटॉप को तराजू में तौल कर किलो के हिसाब से बेचा जाता है। जी हां दोस्तों उस शहर का नाम है दिल्ली शहर दिल्ली शहर का एक ऐसा मार्केट है जहां पर तराजू से लैपटॉप को तौल कर बेचा जाता है। यह मार्केट नेहरू प्लेस में स्थित है इस मार्केट में अच्छे से अच्छे लैपटॉप को 5000 की कीमत में खरीद सकते हैं यहां पर ऐसी कई मार्केट है जहां पर हम 5 से 7000 तक के लेपटॉप खरीद सकते हैं।
0 Comment