हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक की खबरों में सच्चाई है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

komal Solanki

Blogger | Posted on | news-current-topics


हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक की खबरों में सच्चाई है?


2
0





जी हाँ बिल्कुल हार्दिक पड़्या और नताशा की तलाक की खबरें बिल्कुल सही है। क्योंकि हार्दिका पड्या और नताशा लास्ट टाइम एक -दूसरे क़े साथ फोटो इंस्टाग्राम मे 2023फ़रवरी क़ो पोस्ट किया था। इसके बाद अब तक दोनों ने एक -दूसरे क़े साथ की फोटो इंस्टाग्राम मे पोस्ट नहीं किया, यहाँ तक नताशा ने इंस्ट्राग्राम मे पड्या सरनेम हटाकर अपने प्रोफाइल मे नताशा कर लिया है। नताशा और हार्दिक पड्या क़े बीच क़े फसाले क़ो लेकर फेन्स क़ो लग रहा है की दोनों क़े बीच तलाक होने वाला है, लेकिन नताशा और हार्दिक पड्या ने तलाक की बात क़ो लेकर चुप्पी बनाकर रखे है। 

 

Letsdiskuss

 

साथ ही नताशा क़े जन्मदिन 4मार्च क़े दिन भी हार्दिक पड्या ने उन्हें जन्मदिन की बधाई नहीं दी और जन्मदिन पर इंस्टाग्राम मे स्टोरी मे नताशा की फोटो शेयर नहीं किये। जिस कारण से फैंस क़े लिए तलाक वाली बात सही लग रह है, उनके पुरानी फोटो मे इंस्टाग्राम मे फेन्स कमैंट्स भी करते है कि नताशा मेम और हार्दिक पड़्या आप दोनों का तलाक होने वाला है, क्योंकि आप दोनों न तो इंस्टाग्राम स्टोरी पिक शेयर करते और न ही हार्दिक पड्या की मैच मे स्ट्रेडियम मे नताशा नज़र नहीं आती है। क्योंकि पहले ज़ब भी हर्दिक पड्या कोई मैच होने वाला होता था, तो नताशा उन्हें सपोर्ट करने क़े लिए स्टेडियम मे हमेशा मौजूद रहती थी।

 


हार्दिक पड्या और नताशा ने वर्ष 2020 मे शादी की थी, शादी क़े दौरान कुछ साल बाद नताशा ने एक बच्चे क़ो जन्म दिया जिसका नाम अगस्त्य रखा गया। लेकिन कुछ कारणों से नताशा और हर्दिक पड़्या  क़े बीच लड़ाई होने से दोनों क़े बीच तलाक तक बात पहुंच चुकी है। लेकिन नताशा का बच्चा अगस्त्य उन्ही क़े पास है, तलाक क़े बाद अगस्त्य की कैसेटेडी किसको मिलती है,यह कोर्ट द्वारा ही फैसला किया जाएगा। बच्चे की कैसेटेड़ी क़ो लेकर अभी तक कोई बात सामने नहीं आयी।

 

 


1
0