Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | Posted on | Entertainment


क्या सच में ‘एक था टाइगर’ फिल्म की तीसरी सीरीज़ आने की तैयारी हैं ?


2
0




Choreographer---Dance-Academy | Posted on


सलमान खान तो नाम ही काफी हैं सलमान के फेन्स के लिए | उस पर सलमान की कोई भी फिल्म आए तो उनके फेन्स तो पागल ही हो जाते हैं | सलमान खान की films चाहे बॉलीवुड पर चले न चले पर लोगों दिलो पर राज़ करती ही हैं और खास कर सलमान के फेन्स के दिलों पर तो हमेशा राज़ करती हैं |


race -3 review पर नज़र डाले तो जो सलमान के फैंस हैं,उनके लिए सलमान की फिल्म अच्छी या बुरी नहीं होती हैं,उनके लिए सलमान की फिल्म सिर्फ सलमान की फिल्म होती हैं | इसलिए सलमान की फिल्म के रिव्यूज का ज्यादा असर उनकी फिल्म पर नहीं होता |


एक खबर के अनुसार - सलमान खान की "एक था टाइगर" की तीसरी सीरीज़ बनने के बात हो रही हैं | जैसा की सभी जानते हैं कि सलमान खान की "एक था टाइगर" फिल्म की दोनों सीरीज़ काफी हिट रहीं हैं | लोग बेसब्री से इस फिल्म की नई सीरीज़ का इंतज़ार कर रहें हैं |


सलमान के फेन्स के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं कि सलमान खान अब बहुत जल्दी शुरू होने वाली हैं | जैसा की सभी जानते हैं कि काळा हिरन केस में सलमान खान काफी विवादों में घेरे हुए हैं | अब महाराष्ट्र वन विभाग ने सलमान खान को नोटिस भेजा | 17 जुलाई को सलमान खान को काला हिरण शिकार के मामले में जोधपुर के कोर्ट में पेश होना हैं |


Letsdiskuss


1
0