Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Brijesh Mishra

Businessman | Posted on | Sports


Asia Cup 2018 भारत और पाकिस्तान का मैच कब है ?


0
0




(BBA) in Sports Management | Posted on


पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को किसी प्रकार के प्रचार प्रसार की ज़रूरत ही नहीं पड़ती | मैच की खबर आते ही भारत और पाकिस्तान के खिलाड़िओ से अधिक प्रशंसक तैयारिओं में लग जाते हैं | भारत और पाकिस्तान के बीच Asia Cup 2018 में 19 सितम्बर के दिन दुबई में पहला Qualifier खेला जायगा | Asia Cup 2018 के लिए जो टीम सुनिश्चित हैं उनमे बांग्लादेश , भारत ,पाकिस्तान ,श्रीलंका व अफगानिस्तान है | यह सभी टीमें एक दुसरे के खिलाफ Asia Cup के लिए खेलेंगी |


Asia Cup 2018 का फाइनल 28 सितम्बर को होगा जिससे पहले सारे Qualifiers और semifinal मैच हो जायँगे | भारत और पाकिस्तान का मैच पांचवे नंबर पर होना है जिसमे पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होगा और तीसरा अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच |

पाकिस्तान और भारत Group A में है जिसमे उन दोनों का मैच रखा गया है | जहाँ एक तरफ पाकिस्तान को अपने तीसरे मैच के बाद एक दिन की राहत मिलेगी वहीं दूसरी और भारत को बिना किसी आराम के चौथे मैच के बाद अगले दिन ही पांचवा मैच खेलना है | दोनों ही टीम के कप्तान Virat kohli और Sarfraz Ahmad अपनी टीम के साथ मैदान-ए-जंग में उतरने के लिए तैयार है |


Letsdiskuss


1
0

Marketing Manager (Nestle) | Posted on


भारत और पाकिस्तान के ऊपर तो विश्व भर की नज़रें टिकी हुई है | भारत पाकिस्तान के मैच को जो ख़ास बनाता है वह है उन दोनों के बीच सालो से चलती आ रही दुश्मनी की धारणा | उमीदे बस इतनी है कि इस बार चाहे कोई भी जीते लोग उसको स्वीकार करें न कि घर के टीवी फोड़े | वैसे आपको बतादें यह दोनों ही टीम पूल A में है और इनका मैच 19 सितम्बर को होने वाला है |

Letsdiskuss


0
0