बालो को लॉन्ग एंड स्ट्रॉन्ग बनाने के क्या टिप्स हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अनीता कुमारी

Home maker | Posted on | Health-beauty


बालो को लॉन्ग एंड स्ट्रॉन्ग बनाने के क्या टिप्स हैं?


6
2




Occupation | Posted on


बालो क़ो लॉन्ग और स्ट्रांग बनाने के लिए सरसो का तेल या बादाम का तेल हल्का गर्म करके बालो की स्कैल्प मे मालिश करने से बाल लॉन्ग और स्ट्रांग बनते है।


बालों क़ो लॉन्ग और स्ट्रांग बनाने के लिए सेंशियल ऑयल्स बहुत फायदेमंद है,क्योंकि ये तेल पूरी तरह से नेचुरल होता हैं। सेशियल ऑइल्स मे रोजमैरी या लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर बालों की मसाज करने से बाल लॉन्ग और स्ट्रांग होते है।

Letsdiskuss


2
0

| Posted on


आज के समय में हर महिला और लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे और काले हो तो चलिए आज हम आपकी इस ख्वाहिश को पूरा करते हैं इसके लिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे।

बालों को घना करने का सबसे बेहतरीन उपाय है प्याज का रस इसके लिए आपको प्याज को पीस लेना है फिर उसके रस को निकालकर अपने बालों की जड़ों पर लगाना है ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना है और आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपके बाल घने और काले हो जाएंगे।

दूसरा उपाय है अंडा यदि आप अंडे से परहेज नहीं करती है तो यह बाल बढ़ाने के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है।Letsdiskuss


2
0

head cook ( seven seas ) | Posted on


हेयर ऑयल:- त्वचा की तरह बालों को भी पोषक तत्वों की ज़रूरत होती है और सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है ऑयल मसाज करे सप्ताह में एक दिन ऑयल मसाज के लिए वक़्त निकालें.ऑयल मसाज़ से बालों को जड़ से मज़बूती मिलती है और बाल तेज़ी से बढ़ते हैं!

हेयर ऑयल लगाने के स्मार्ट टिप्स:-

कोकोनट ऑयल- बालों की लंबाई को देखते हुए एक कटोरी में कोकोनट ऑयल यानी नारियल का तेल लें. फिर इसमें कुछ करीपत्ता डालकर हल्का गरम करें. अब इसे बालों में लगाएं और धीरे-धीरे स्कैल्प की मालिश करें. बेबी ऑयल- बालों के लिए बेबी ऑयल भी फ़ायदेमंद है

होममेड हेयर केयर-बालों को सॉफ्ट एंड स्मूद टच देने के लिए 15 दिनों में बालों में हेयर पैक लगाएं. यदि आपके बाल नॉर्मल हैं, तो माहभर के अंतराल पर भी लगा सकती हैं.अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं, तो आल्मंड और जोजोबा ऑयल हेयर पैक लगाएं.नॉर्मल हेयर के लिए आप सैंडल हेयर पैक लगा सकती हैं. बाल धोने से 2-3 घंटे पहले बालों में मेहंदी लगाएं. मेहंदी से बाल सॉफ्ट, स्ट्रॉन्ग और घने नज़र आते हैं.शैम्पू के बाद बालों में मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाएं और 1 घंटे बाद बाल धो लें. ये एक बेहतरीन कंडीशनर है.

बालों को शैम्पू करते वक़्त निम्न बातों को ध्यान में रखें:-आपके बाल अगर ऑयली हैं, तो रोज़ाना या एक दिन छोड़कर अगले दिन शैम्पू करें.

नॉर्मल बालों को सप्ताह में कम से कम तीन बार शैम्पू किया जा सकता है.

कर्ली यानी घुंघराले बाल सूखे और सख़्त होते हैं, इनके लिए सप्ताह में एक से दो बार ड्राई हेयर शैम्पू यूज़ करना चाहिए.बालों में उंगली के पोरों से शैम्पू लगाएं. इससे बालों की गंदगी दूर होती है और स्कैल्प अच्छी तरह साफ़ हो जाता है.

कंडीशनर:- शैम्पू के बाद बालों में कंडीशनर ज़रूर लगाएं, ख़ासकर तब जब आपके बाल ज़्यादा रूखे हों. हां, आपके बाल यदि ऑयली हैं, तो रोज़ाना कंडीशनर के इस्तेमाल से बचें और यदि नॉर्मल हैं, तो रोज़ या एक दिन छोड़कर भी यूज़ कर सकती हैं.

हेयर सिरम:- शैम्पू और कंडीशनर के बाद बालों में चमक लाने के लिए हेयर सिरम यूज़ करें. नॉर्मल हेयर की बजाय ये ड्राई और कर्ली हेयर के लिए ज़्यादा उपयुक्त होता है. इससे बाल भी कम टूटते हैं.

Letsdiskuss


2
0