भारत का कौन सा शहर सबसे तेज ब्रॉडबैंड स्पीड वाला है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | Posted on | Science-Technology


भारत का कौन सा शहर सबसे तेज ब्रॉडबैंड स्पीड वाला है?


6
0




Software engineer at HCL technologies | Posted on


ब्रॉडबैंड स्पीड टेस्टर ओकला के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, चेन्नई सबसे तेज निर्धारित ब्रॉडबैंड स्पीड होने के लिए भारत में 20 शहरों में सबसे पहले स्थान पर है। चेन्नई ने निर्धारित ब्रॉडबैंड के लिए 32.67 एमबीपीएस (प्रति सेकंड मेगाबिट्स) की गति डाउनलोड की है जो कि राष्ट्रीय औसत से 20.72 एमबीपीएस की तुलना में 57.7% तेज है।


चेन्नई के बगल में, बेंगलुरू में 31.0 9 एमबीपीएस डाउनलोड करने की औसत गति है।जबकि दिल्ली का औसत गति लगभग 23.57 मिलियन है। मुंबई ने चार प्रमुख शहरों में सबसे कम स्थान हासिल किया है और एक समग्र रैंकिंग के साथ 17.01 एमबीपीएस की डाउनलोडिंग गति है।

चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में युवा, कामकाजी पेशेवरों की एक उच्च आबादी होती है जो ज्यादातर समय ऑनलाइन ही बिताते हैं और वे डेटा भूख वाले लोग हैं जो ब्रॉडबैंड का उपभोग करते हैं।


Letsdiskuss


19
0

Blogger | Posted on


4Gस्मार्टफोन के दौर में युवाओ के लिए आज इंटरनेट स्पीड काफी मायने रखती हैं।क्या आप जानते है देश के किस शहर में लोगो को सबसे तेज ब्रॉडबैंड स्पीड मिल रही हैं? आइये इस लेख के द्वारा आज हम आपको इस विषय पर जानकारी देते है। आप जानते है भारत की औसत फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की इंटरनेट स्पीड 20. 72 mbpsहै। भारतीय शहरो में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की इंटरनेट स्पीड की बात करे तो बाजीचेन्नईने मारी है।

चेन्नई शहर में 32.67 mbpsकी इंटरनेट स्पीड मिलती हैं। जो देश की औसत स्पीड (20.72 mbps) से 57.7mbps फीसदी अधिक है। चेन्नई के अलावा दिल्ली, बेंगलूरु, हैदराबाद और विशाखापट्टनम में भी इंटरनेट की स्पीड देश के औसत स्पीड से बेहतर है।

इंटरनेट की स्पीड के मामले मे दक्षिण भारत के शहर भी आगे है। अगर राज्यो के अनुसार सूची बनाई जाए तो कर्नाटका अवल्ल है यहाँ 28.46 mbps और दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जिसकी स्पीड 27.94 mbps है। और आखिर में सबसे कम ब्रॉडबैंड स्पीड वाला शहरमिजोरमहै जिसकी ब्रॉडबैंड स्पीड महज 3.62 mbps ही है। Letsdiskuss


2
0

Picture of the author