भारत के अमित पंघाल ने Asian Games में किस खेल में स्वर्ण पदक जीता ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Brij Gupta

Optician | Posted on | Sports


भारत के अमित पंघाल ने Asian Games में किस खेल में स्वर्ण पदक जीता ?


2
0




Physical Education Trainer | Posted on


भारत के अमित पंघाल ने शनिवार के दिन जकार्ता में हो रहे Asian Games 2018 में ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता को हराकर जीत हासिल की है | आपको बता दें की अमित ने यह जीत मुक्केबाजी में हासिल की है | Olympic विजेता Dusmatov को फाइनल में हराकर अमित ने स्वर्ण पदक जीता है | भारत के नौजवान सैनिक अमित पंघाल की यह पहली Asian Game थी जिसमे उन्होंने स्वर्ण जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है |


अपनी जीत के बाद अमित ने कहा "मै पिछले वर्ष इनसे हारा था, जिसका आज मैंने बदला लिया है | मेरे कोच Santiago (Nieva ) ने मुझे अच्छी तरह तैयार किया था | सेमीफइनल में मैंने अच्छी तरह नहीं खेला था, इसलिए इसबार मैंने वो गलती नहीं दोहराई |"

अमित की जीत पर उनके कोच Santiago (Nieva ) ने कहा कि "Dasmatove एक बहुत ही उत्तेजित खिलाड़ी हैं, हमने अमित को समझाया था की वह उनसे दूर रहे, सेमीफइनल में अमित का प्रदर्शन अच्छा नहीं था परन्तु आज उसने अच्छा प्रदर्शन किया ओर उसके मुक्के ठीक प्रकार से लगे | Dasmatove आखिरी तक अधिक शक्ति से नहीं खेल पाया, उसके पंच में जान नहीं थी जबकि दूसरी तरफ अमित ने अपनी पूरी जान लगा दी थी | हम जानते थे अमित आज अच्छा खेलेगा, उसके लिए इस जीत से बढ़ा कुछ नहीं हो सकता |"  

अमित के स्वर्ण पदक ने विजेंदर सिंह के बाद भारत के लिए मुक्केबाजी में नई आशाओं के द्वार खोले है | हमे उम्मीद है वह आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करेंगे और भारत का गर्व बनेंगे |

Letsdiskuss


1
0

Picture of the author