Choreographer---Dance-Academy | Posted on | Entertainment
यात्रा के दौरान पीएम मोदी जर्मनी पहुंचे हैं और यहां उनकी मुलाकात बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से हुई है. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म'बेवॉच' के प्रमोशन के लिए बर्लिन पहुंची हुई हैं. ऐसे में जैसे ही प्रियंका चोपड़ा को देश के प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिला वह उनसे मिलने पहुंच गईं. प्रियंका चोपड़ा ने इसे एक शानदार संयोग कहा और शेयर करते हुए लिखा, 'खूबसूरत इत्तेफाक कि मैं भी उसी समय बर्लिन में हूं जब प्रधानमंत्री मोदी यहां आए हुए हैं. शुक्रिया पीएम मोदी सर कि आपने अपने व्यस्त समय में से मुझसे मिलने का समय निकाला| पर इसपर कुछ लोगो की पॉजिटिव सोच है तो कुछ की नेगेटिव| पर मैं ये कहना चाहता हू कि हम ऐसी दुनिया में रहते है जहां हम महिला के विनम्रता पर हमला करते हैं और ट्रिपल तालक जैसे मुद्दों पर असंतोष का प्रदर्शन करते हैं| वह अपने जीवन के लिए कुछ बहुत ही सार्थक कर रही है! हम उस पर क्यों टिप्पणी कर रहे हैं? यदि हमारी अपनी समस्या है, तो इसकी हमारी पूरी समस्या है! हर महिला को वह किसी भी चीज को पहनने का पूरा अधिकार है, जो हम निश्चित रूप से चाहते हैं पहना! ग्रो-उप, सोसाइटी!
0 Comment