Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sandy Singh

Stack Developer | Posted on | News-Current-Topics


भारतीय रेलवे में मोबाइल की "चोरी" कितनी सामान्य है?


2
0




Creative director | Posted on


भारतीय रेलवे में मोबाइल कि चोरी बहुत ही सामान्य है | इस बात से तो सभी परिचित हैं, कि जहाँ लोगों की भीड़ जाती हैं, वहाँ चोर भी उनके पीछे पीछे जाते हैं और ऐसा ही कुछ हाल हैं भारतीय रेलवे |

आप अपने मोबाइल को अपनी जेब में रखेंगे और कोई भीड़ कि धक्का मुक्की में आपका फ़ोन कब निकाल लेगा आपको पता नहीं चलेगा , आप अपना फ़ोन अपने बैग में रखकर बंद करेंगे और बैग खोलने के समय आपको अपना मोबाइल फ़ोन लापता मिलेगा और इतना ही नहीं आप फ़ोन हाथ में रखकर खड़े रहिए और कोई व्यक्ति आपके हाथ से फ़ोन छीनता हुआ भाग जायगा | यह तो one way street हो गयी है , आप इसमें घुस तो सकते हैं, पर सही सलामत निकल नहीं सकते |

कहने का तात्पर्य यह है, कि रेलवे में चोरी कि समस्या बहुत ज़्यादा बढ़ गयी है, और इससे बचने का केवल एक ही उपाय है, और वो यह है, कि आप सतर्क रहें |

हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस ने मोबाइल कि चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा जो रेलगाड़ी में सफर करने वाले लोगों के मोबाइल फोन चोरी करने के लिए बना था | यह गिरोह मोबाइल चोरी कर दुकानों में बेचता था |
पिछले वर्षों के आंकड़ों पर नज़र डालें तो 2016 में 4000 रेलवे कि चोरी के मामले सामने आये जो 2017 में बढ़कर 18,000 हो गए | जी हाँ यह आंकड़े चौकाने वाले ज़रूर है, परन्तु यह एक चेतावनी है, कि हमे रेलवे में सफर करते हुए सतर्क रहने कि कितनी ज़्यादा ज़रूरत है |
इन सामान्य मोबाइल कि चोरियों से बचने के तरीके
• आप अपने मोबाइल फ़ोन को सामने कि जेब में रखें और उसे कसकर पकड़ कर खड़े रहें ( यदि आप लोकल ट्रैन के डब्बे में सफर करते है तो ) |
• यदि आप लम्बे सफर पर निकले है तो ध्यान रहे कि कभी भी अपना फ़ोन अपने कोच में छोड़कर न जाये
• खिड़की के साथ चिपक कर फ़ोन का इस्तेमाल न करें |
• सोते समय फ़ोन अपनी जेब में या अपने पास सटाकर रखें ( सबसे अच्छी सलाह है कि घोड़े बेचकर न सोये )|
• अपने फ़ोन के साथ साथ बाकि सामान का भी ख्याल रखें |
अक्सर लोग चोरी कि FIR दर्ज़ कराते हैं और साल बीतने पर भी मोबाइल कि कोई खबर नहीं मिलती | यदि आप भी मोबाइल कि चोरी का शिकार हो गए हैं तो एक तरीका है जिससे आप खुद अपने फ़ोन को ढूंढ सकेंगे , आइये जाने कैसे ;
मोबाइल track करे
• किसी दुसरे फ़ोन से अपने google account में log in करें
• अपने Google account से अपने चोरी हुए फ़ोन के Location को on करें
Google account में एक श्रेणी होगी My Activity के नाम से ,उसपर क्लिक करें
• My Activity में आप देख सकेंगे कि चोर आपके फ़ोन में क्या क्या कर रहा है , जैसे गाने सुनना , Google परकुछ search करना ,टिकट बुक करना आदि |
• अपने फ़ोन कि location और activity कि जानकारी RPF को दें
• आपकी इस मदद से RPF आसानी से उस व्यक्ति और आपके फ़ोन के वर्तमान स्थान पर पहुँच जायगी और आपको आसानी से अपना फ़ोन मिल जायगा |
प्रशासन या कानून पर दोषारोपण करने से बेहतर हम, खुद ही सावधान रहेंगे तो यह चोरी कि घटनाये कम हो सकती हैं |


3
0

| Posted on


भारतीय रेलवे में मोबाइल फोन की चोरी होना बहुत ही सामान्य बात है खासकर कि यदि आप लोकल ट्रेनों में सफर कर रहे हैं तो आपको वहां पर अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि ट्रेनों में अधिक भीड़ होने की वजह से धक्का-मुक्की करके लोग आपकी जेब से फोन को चुपके से निकाल लेते हैं और आपका फोन हो सकता है इसलिए जब भी आप ट्रेन पर सफर करें तो अपने मोबाइल फोन को ट्रेन के डिब्बे में छोड़कर ना जाएं उसे अपने साथ में लिए रहे नहीं तो आपका फोन चोरी हो सकता है।

Letsdiskuss

और पढ़े- बताइए भारतीय रेल का सबसे डरावना स्टेशन कौन सा है?


0
0

| Posted on


दोस्तों आप सभी को पता है कि वह भारतीय रेलवे के द्वारा बड़ी जनसंख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं और बहुत सी वारदात भारतीय रेलवे में सुनने के लिए भी मिलती हैं जिसमें चोरी डकैती भी शामिल हैं तो आज इस पोस्ट में हम मोबाइल की चोरी के बारे में ही बात करने वाले हैं। जैसे आप सभी को पता है कि भारतीय रेलवे में चोरी डकैती होती रहती है तो ऐसे में मोबाइल फोन का चोरी होना एक आम बात है।

Letsdiskuss


0
0