15 अगस्त हर भारतीय के लिए गर्व और ख़ुशी का दिन है | इस दिन हम आज़ाद हुए , हमने अंग्रेजो से मुक्ति पाई और एक खुले वतन में सांस ली | परन्तु कितने लोग हैं जो सचमुच आज़ादी का मतलब समझते हैं या कितने लोग हैं जो गर्व करते हैं कि वो भारतीय हैं | हाँ 15 अगस्त के दिन तो हर एक भारतीय को खुदके भारतीय होने पर गर्व होता ही है , उसके अंदर का देशभक्त जाग उठता है वो खुद को देश के लिए कुर्बान कर सकता है ( केवल स्वतंत्रता दिवस के दिन या गणतंत्र दिवस के दिन ही ) लेकिन पूरे वर्ष का क्या ? साल में दो दिन देशभक्ति जताने से क्या हम देशभक्त बन जाते है ?
भारत के लिए हर दिन कितने ही जवान सरहद पर अपना खून बहाते हैं , कितने ही अफसर दिन रात कुर्बान करते हैं भारत के लिए ,अपने परिवार से दूर भूख प्यास से दूर , हर दिन !दूसरी तरफ हैं हम जैसे लोग , जो सुबह शाम कोई न कोई नई शिकायत लिए खड़े हो जाते हैं ,"अरे ! कितने गड्ढे हैं यह सरकार कुछ करती नहीं ", "यह भारत में कितनी hypocrisy है काश हम अमेरिका में होते " ," मम्मी आप मुझे मेरी पसंद के कपड़े नहीं पहनने देती घूमने नहीं देती मेरी आज़ादी छीन ली है आपने" ," मुझे यहाँ नहीं पढ़ना विदेश जाकर पढ़ना है यहाँ कुछ नहीं रखा " , और 15 अगस्त के दिन "I LOVE MY INDIA " |
शायद बहुत समय से आज़ाद है हम इसलिए आज़ादी का मतलब भूल गए हैं | जिस तरह हम हर दिन शिकायतें करते हैं ,ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर पैसा खिलाते हैं , सरकारी काम कराने के लिए घूस देते हैं और जाने क्या क्या नन्ही करते | क्या तब सच में हम इस आज़ादी का इस स्वंत्रता का सम्मान करते हैं ?
जब हम हर दिन अपने भारतीय होने पर अफ़सोस जताते हैं , पढ़ाई के लिए ,नौकरी के लिए विदेश जाना चाहते हैं , ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वालो को गवार और अंगेजी न आने पर लोगो को अनपढ़ कहते हैं ,क्या तब हम सच में भारतीय कहलाने लायक हैं , हिंदी का हर दिन अपमान करने के बाद स्वतंत्रता दिवस पर खुद को हिन्दुस्तानी कहने के लायक हैं ?
जवाब है नहीं ! वह भारतीय जिनकी भारतीयता केवल स्वंत्रता दिवस पर जागती है मेरी नज़र में वह केवल भारत में रहने वाले लोग अर्थात भारतवासी हैं भारतीय नहीं | भारतीय होना गर्व कि बात तब है जब हम भारत कि रक्षा करते हैं चाहे सरहद पर या चाहे देश के अंदर रहकर हर दिन ,कचरा न फैलाकर , भ्रष्टाचार को बढ़ावा न देकर | हम भारतीय कहलाने के तब लायक हैं जब हम भारत को ,अपनी भाषा को सम्मान देते हैं हर दिन | हम भारतीय तब हैं जब हम अपने देश से छलावा न करे, जब हम हर दिन भारतीय होने पर गर्व करें केवल स्वतंत्रा दिवस या गणतंत्र दिवस पर नहीं |
( Courtesy : indianexpress.com )