बिग बॉस में किसके एलिमिनेशन से नाराज़ है बिग बॉस फैंस? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Choreographer---Dance-Academy | Posted on | Entertainment


बिग बॉस में किसके एलिमिनेशन से नाराज़ है बिग बॉस फैंस?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | Posted on


इन दिनों बिग बॉस की सेलिब्रिटी एक्सप्रेस गाड़ी बड़ी ज़ोरो शोरो से आगे बढ़ रही है इतना ही नहीं बल्कि शो का पहला एलिमिनेशन भी किया जा चुका है | यह शो दो हफ्ते पूरे कर चुका है।लेकिन ख़बरों की मानें तो इस एलिमिनेशन से हमारी जनता जनार्दन कुछ खास खुश नहीं है | जी हाँ आप भी इस बात को जान कर हैरान हो जाएंगे की बिग बॉस के तेरहवे सीजन में दिलजीत कौर शो से बाहर हो गयी है हालांकि ये बात इसलिए भी ठीक नहीं है क्योंकि वह भी औरों की तरह बाकी कंटेस्टेंट से अलग ही थी और शुरू से शो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही थी मगर उनके बाहर चलें जाने से फैंस नाराज़ है और उन्होनें मेकर्स को ट्रोल कर के उन पर जमकर निकाली भड़ास |


Letsdiskuss

इतना ही नहीं बल्कि आगे की कहानी यह है के ट्विटर पर दलजीत के फैंस ने बिग बॉस के घर से इतनी जल्दी उन्हें बाहर करने के फैसले को बुरा भला कहा और जम कर ट्वीट किये। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'दलजीत ने गुड्न शो इस बेकार से शो के लिए छोड़ा था और अब वो इविक्ट हो गईं। मुझे काफी बुरा लग रहा है उनके लिए। वो अपने व्यक्तित्व को खुलकर बाहर लाना चाहती थी लेकिन ऐसा कर नहीं पाईं, क्योंकि उन्हें मौका ही नहीं मिला |



0
0