ब‍िग बॉस 12 के भाई-बहन श्रीसंत-दीप‍िका की जोड़ी क्यों टूट गई ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Entertainment


ब‍िग बॉस 12 के भाई-बहन श्रीसंत-दीप‍िका की जोड़ी क्यों टूट गई ?


1
0




Choreographer---Dance-Academy | Posted on


बिग बॉस 12 के सीजन में बनी सुपरहिट भाई-बहन श्रीसंत-दीपिका की जोड़ी अब घर से बाहर निकलते ही इन दोनों के रिश्ते में दरार आ गयी | आपको बता दें की बिग बॉस के सीजन 12 में दीपिका कक्कर इब्राहिम और श्रीसंत की जोड़ी ने खूब पब्लिसिटी बटोरी थी | लेकिन अब बिग बॉस घर से बाहर आते ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गयी दोनों के बीच बात इस हद तक बिगड़ गई है कि श्रीसंत ने दीपिका को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है |


Letsdiskuss (courtesy-inquireindia)


आपको बता दें की श्रीसंत और दीपिका के नारज़गी की वजह श्रीसंत है, क्योंकि श्रीसंत ने कहा, दीपिका के फैंस मेरी पत्नी और बच्चों को सोशल मीडिया पर अपशब्द कहते हैं, जिसके लिए दीपिका को अपने फैंस से कहना चाहिए कि वो ऐसा नहीं करें, लेकिन उन्होंने इस मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया है | इस पूरे मामले पर श्रीसंत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की हां मैंने दीपिका को अनफॉलो किया है क्योंकि उन्होंने मेरी पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी को अनफॉलो कर दिया है और मेरे लिए भुवनेश्वरी का सम्मान सबसे पहले है वो मेरी पत्नी हैं, मेरी शक्ति है, मेरा सपोर्ट है |



दीपक ठाकुर श्रीसंत के लिए क्या खास तैयारी कर रहे हैं ?


0
0

CEO & Founder at aaokhaao.com | Posted on


सब इक नाटक था टीवी पे


0
0