बिहार के स्कूल में बच्चों को क्या परेशानी हुई ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

दलबीर सिंह

Mechanical engineer | Posted on | Education


बिहार के स्कूल में बच्चों को क्या परेशानी हुई ?


9
0




Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | Posted on


आज कल पढ़ाई को लेकर सरकार ने कई बदलाव किये हैं | सरकारी स्कूल में शिक्षा को लेकर सरकार काफी कुछ कर रही हैं,कई जगह तो मुफ्त फीस हैं, पढ़ाई का कोई खर्चा नहीं पर क्या आपको लगता हैं, सरकार जो भी सुविधा पढ़ाई को लेकर दे रही हैं, वो सभी तक पहुंच भी रही हैं या नहीं |


1 जुलाई से सभी बच्चों के स्कूल खुल जाते हैं, सरकारी स्कूल के बच्चों को मुफ्त किताबें दी जाती हैं | पर बिहार के बच्चों को दाखिले के बाद भी 5 महीने से किताबें नहीं मिली | बच्चे स्कूल में परेशान हो रहे हैं | सरकार ने जब सभी बच्चों को किताब देने का वादा किया तो अब तक बच्चों के पास किताबें क्यों नहीं हैं |

इस बार सरकार की योजना थी, कि बच्चों के बैंक अकाउंट खुलवा कर किताबों की राशि बच्चों के अकाउंट में डाल दी जाये | जिससे बच्चे अपने आप ही किताब खरीदें | लेकिन राज्य के 70 प्रतिशत बच्चे किताबों से वंचित हैं | अब क्या समझा जाये इस बात को सरकार की लापरवाही |

Letsdiskuss


4
0

| Posted on


बिहार के शेखपुरा गांव मे सरकारी स्कूलो मे बच्चो क़ो बहुत सी परेशानीयां हुई है जैसे कि पढ़ाने के लिए स्कूल मे ब्लैक बोर्ड ही नहीं है और बच्चो के बैठने के लिए टेबिल टूटी फूटी हुयी है ऐसे मे बच्चो ने सरकारी अधिकारियो क़ो शिकायत किया तो अब बिहार के शेखपुरा गांव मे सरकारी स्कूलो बहुत सी चीजों की व्यवस्था हो गयी है जैसे कि एक ही कक्षा मे 2-3ब्लैक बोर्ड लगवा दिए गए है और बच्चो के बैठने के लिए टेबिल की व्यवस्था की गयी है और बच्चो के खाने -पीने के लिए भी व्यवस्था की गयी है।

Letsdiskuss


4
0

| Posted on


दोस्तों स्कूल जाना हर एक बच्चे का अधिकार होता है लेकिन वही स्कूल में बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़े तो यह एक समस्या है तो चलिए आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि बिहार के स्कूल में बच्चों को क्या परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार के सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए ना टीचर समय पर आते हैं और ना ही बच्चों को बैठने के लिए टेबल कुर्सी होती है यदि टेबल कुर्सी होती भी है तो वह टूटी फूटी रहती हैं यहां तक कि बच्चों को पीने के लिए शुद्ध पानी भी नहीं मिलता है। लेकिन बच्चों के द्वारा की गई शिकायत से अब उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना स्कूल में नहीं करना पड़ता है।

Letsdiskuss


3
0