Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | Posted on
Bikeभी बिलकुल इंसानों जैसे होती हैं | इसकी भी भोजन, व्यायाम के अलावा ठीक तरह से देखभाल जरूरी हैं | जिस तरह हम थोडा सर दर्द होने पर झट से दवाई ले लेते हैं, ठीक उसी तरह Bike में थोड़ी सी भी अलग आवाज या कोई छोटी सी प्रॉब्लम होने पर उसका इलाज जरूरी हैं | इंसानों और बाइक में इतना अंतर जरूर हैं, की यदि बाइक की ठीक समय पर सर्विसिंग होती रहे तो उसकी उम्र बढ़ जाती हैं, और वह वर्षो तक आपका साथ देगी |
सामान्यतः बाइक सर्विस का गैप 3000 से 4000 किलोमीटर होता हैं | परन्तु यह नई बाइक के लिए होता हैं | अगर आपकी बाइक 2-3 वर्ष से ज्यादा पुरानी हैं, और ज्यादा चलती हैं, तो इसकी सर्विस का गैप प्रति 1500 किलोमीटर हो जाता हैं, क्योंकि पुर्जे के पुराने होने की वजह से उनमे घर्षण ज्यादा होता हैं, और इसलिए Engine oil जल्दी ख़राब हो जाता हैं | Bike चाहे नई हो या पुरानी इसकी सर्विस में 90 दिनों से ज्यादा का गैप नहीं होना चाहिए |
सर्विस के पहले Bike की कंडीशन के बारे में सर्विस करने वाले को ठीक प्रकार बताएं | छोटी से छोटी प्रॉब्लमया बदली हुई आवाज को भी रिपोर्ट करें जिससे किसी समस्या को शुरुआत में ही ठीक किया जा सके ताकि वह बढ़कर ज्यादा खर्चा न मांगे |
0 Comment
Mechanical engineer | Posted on
बाइक मीलों की दूरी सफर कर सकती है परन्तु उसकी एक कमी आपको मीलो दूर पहुंचा सकती है | इसलिए यह बहुत आवश्यक है कि आप समय समय पर अपनी बाइक कि servicing कराते रहें |
0 Comment
Occupation | Posted on
यदि आपकी बाइक 1-3साल पुरानी हो गयी है, तो 3-4महीने का गैप करते हुये बाइक सर्विसिंग करवाने की जरूरत होती है। यदि आपकी बाइक नयी है और बिना किसी परेशानी के बाइक चल रही है तो आपको इसेहर 4 - 6 महीने का गैप देकर एक बारसर्विसिंग जरूर करवाना चाहिए। बाइक की सर्विसिंगकरवाते रहने से बाइक मे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है, बाइक 10 से 15 किलोमीटर तक आराम से चल सकती है।
0 Comment
| Posted on
0 Comment
| Posted on
आप जानना चाहते हैं कि बाइक को कितने समय के गैप में सर्विसिंग की जरूरत होती है ताकि बाइक खराब ना हो तो चलिए हम आपको बताते हैं। यदि आपकी बाइक 2 या 3 साल पुरानी है तो आपको अपनी बाइक की सर्विसिंग हर 3 से 4 महीने के अंदर करवानी चाहिए ताकि आपकी बाइक खराब ना हो खास करके बाइक के इंजन की सर्विसिंग समय-समय पर करवाते रहना चाहिए ताकि बाइक का इंजन खराब ना हो, इसके अलावा क्लच, टायर की भी सर्विसिंग समय पर होते रहने चाहिए इससे बाइक बिल्कुल नई जैसे बनी रहती है।
0 Comment