प्रियंका चोपड़ा इस समय हॉलीवुड में काम करने की वजह से काफी प्रसिद हो रही है| अभी हाल ही में उनकी हॉलीवुड फिल्म बेवॉच सिनेमाघरो में प्रकाशित हुई है जिसे उन्होंने हॉलीवुड में खूब नाम कमाया है और आने वाले समय में वह २-३ और हॉलीवुड फिल्मो में नजर आएगी मगर इस बार वह अपने नए गाने की वजह से काफी चर्चाओ में है| हाल ही मेंअपना नया गाना रिलीज किया है| इस गाने का नाम है यंग एंड फ्री यह गाना इसलिए खास है क्योकि इस गाने को खुद प्रियंका ने लिखा है हाल में हुए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा कि उन्होंने यह गाना उस समय में लिखा है जब उनकी जिंदगी काफी अस्थिर दौर से गुजर रही है इस गाने में यह साफ है कि इस गाने में यह उस समय उन्हें आजादी की बहुत जरूरत महसूस हो रही है|