अनिल अंबानी के बारें में ऐसा कहना कि इन्हें कौन नहीं जानता ये कुछ हद तक सही नहीं है, क्योकि अनिल अंबानी अपने भाई मुकेश अंबानी की तरह इतने प्रसिद्द नहीं है | जैसा कि ये बात सभी जानते हैं कि रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी अपने काम को लेकर काफी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं |
(Courtesy : NDTV.com )
अनिल अंबानी का छोटा बेटा अंशुल अंबानी ने अब अपने बड़ा भाई अनमोल अंबानी की तरह रिलाइंस कंपनी में आधिकारिक तौर पर जुड़ने का फैसला किया है | अब देखना यह है कि अनिल अंबानी के बेटे अंशुल अंबानी इस डूबती हुई कंपनी को संभाल पाते हैं या नहीं ?
(Courtesy : The Indian Express )
अंशुल अंबानी जिनकी उम्र अभी 23 साल है, और जिन्होंने अभी अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से मैनेजमेंट की डिग्री पूरी की और साथ ही बतौर रिलायंस Infrastructure
में एक मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर कंपनी में शामिल हुए | अंशुल अंबानी ने जिस यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री पूरी की वह यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप बिजनेस स्कूल में से एक है, और यहां एमबीए कोर्स की फीस करीब 80 लाख रुपये हैं |
(Courtesy : blog.accepted.com )
हमें इस बात की उम्मीद है कि अनिल अंबानी के छोटे बेटे का व्यापार में आना अनिल अंबानी की व्यापार में मदद जरूरकरेगा | अभी अंशुल अंबानी के पास बिजली उत्पादन, मुंबई मेट्रो, रक्षा कारोबार और कई सड़क व हवाईअड्डा जैसी परियोजनाएं हैं |