भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने उपभोगता के लिए नया और सस्ता प्लान पेश किया है | नए प्लान में उपभोगता को कंपनी की तरफ से अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ ही 100 एसएमएस और फ्री PRBT 10 दिन के लिए दिया जा रहा है | बीएसएनएल का यह ऑफर नेशनल रोमिंग के लिए उपलब्ध होगा | हालांकि अनलिमिटेड कॉलिंग वाली सुविधा का फायदा दिल्ली और मुंबई सर्किल में लागू नहीं होगा |
वर्तमान समय में जितना जिओ का क्रेज़ है ,उसके हिसाब से तो मुझे नहीं लगता की बीएसएनएल अब अपना कोई कमाल दिखा सकता है | BSNL ने अब अपना नया प्लान 39 रुपये के अलावा हाल ही में 99 और 319 रुपये वाला वॉयस कॉलिंग प्लान मार्किट में पेश किया है | 99 रुपये वाले प्लान में पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर 26 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है |
जिओ के आगे एयरटेल ने खड़े होने की हिम्मत दिखाई थी परन्तु सभी को पता है हुआ क्या , एयरटेल को फायदे की जगह नुक़साम उठना पड़ा | इसलिए मुझे नहीं लगता की बीएसएनएल और टेलीकॉम स्पेशली जब तक जिओ प्लान चल रहें है तब तक कुछ कर पाएगा |