क्या नीम से बवासीर का इलाज किया जा सकता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

preeti patel

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on | Health-beauty


क्या नीम से बवासीर का इलाज किया जा सकता है?


38
0




| Posted on


नीम से बवासीर का इलाज के लिए कुछ घरेलू उपाय-

बवासीर के इलाज के लिए नीम एक अच्छी आयुर्वेदिक औषधि मानी जाती है। नीम की पत्तियों को सुखाकर चूर्ण बनाकर एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर पीने से बवासीर में लाभ होता है। नीम का चूर्ण दो सप्ताह तक लगातार पीना चाहिए। इससे आपको बवासीर की समस्या से मददगार मिलेगी।

नीम का तेल बवासीर की समस्या के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है,आप नीम का तेल सीधे बवासीर के मस्सों पर लगा सकते हैं, या फिर नारियल के तेल में नीम का तेल मिक्स करके भी बवासीर में उसे कर सकते हैं। इससे आपको बवासीर की समस्या खत्म हो जाएगी।

बवासीर के मस्से पर नीम के क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं, मार्केट में कई तरह की नीम की क्रीम उपलब्ध है।जिसका प्रयोग आप डॉक्टर की सलाह पर कर सकते हैं। इससे मस्सा धीरे-धीरे ठीक हो सकता है।

Letsdiskuss

और पढ़े- बवासीर का सबसे अच्छा इलाज क्या है?


20
0


नीम से बबासीर क़ो ठीक करने के कुछ घरेलु नुस्खे :-

•बबासीर होने पर नीम की पत्तियों क़ो पीस कर पेस्ट बना ले, और उसके बाद नीम पेस्ट क़ो मस्सो मे लगाने से बबासीर धीरे -धीरे ठीक होने लगता है, यह प्रकिया लगातार 1-5हप्ते करने से मस्से ठीक हो जाते है।

•बबासीर से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए नीम के तेल रुई मे लगाकर मस्सो मे लगाने से धीरे -धीरे करके मस्से पूरी तरह से ठीक हो जाते है।

•बबासीर की समस्या होने पर नीम की पत्तियों क़ो पीसकर पेस्ट बना ले, और नीम के पेस्ट मे नारियल तेल मिलाकर मस्सो मे लगाने से दर्द, सूजन ठीक हो जाते है।Letsdiskuss


20
0

prity singh | Posted on


बवासीर की समस्या को कम करने के लिए नीम के पत्ती नीम की फूल नीम के पेड़ की छाल का उपयोग कर सकते हैं नीम के पत्ती को अच्छी तरह पीसने के बाद उसे बवासीर वाले स्थान पर लगाएं बवासीर वाले स्थान पर नियमित रूप से यह प्रयोग करने पर बवासीर का मस्सा धीरे-धीरे नष्ट हो जाएगा इसी प्रकार आप नीम की फूल का भी प्रयोग कर सकते हैं नीम के पेड़ का छाल का भी प्रयोग कर सकते हैंLetsdiskuss


20
0

| Posted on


नीम से बवासीर के इलाज के लिए कुछ घरेलू उपाय-

  • बवासीर के इलाज के लिए आप नीम की पत्तियों को अच्छी तरह से कूट ले और उसके रस को आप बाहरी बवासीर पर लगा ले। इसका प्रयोग नियमित करने से बवासीर की परेशानी कम हो जाएगी।
  • बवासीर की समस्या होने पर नीम की पत्तियों क़ो पीसकर पेस्ट बना ले, और नीम के पेस्ट मे नारियल तेल मिलाकर मस्सो मे लगाने से दर्द, सूजन ठीक हो जाते है।
  • बवासीर के इलाज के लिए नीम क्रीम को भी लगा सकते हैं जिस जगह पर मस्से हो उसी जगह पर क्रीम लगा लीजिए मास्से धीरे-धीरे नष्ट हो जाएंगे यह क्रीम बाजार में आसानी से मिल जाती है।
  • बवासीर से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए नीम के तेल रुई मे लगाकर मस्सो मे लगाने से धीरे -धीरे करके मस्से पूरी तरह से ठीक हो जाते है।

Letsdiskuss


18
0

| Posted on


नीम के इस्तेमाल से कई प्रकार के संक्रमण, घाव और बीमारियों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है। नीम एक प्रकार की आयुर्वेदिक औषधि होती है, नीम के इस्तेमाल से कई तरह की परेशानीयां दूर हो जाती है। लेकिननीम का इस्तोेमाल मुख्य रूप से बवासीर का इलाज करने के लिए किया है।यदि आप इस बात से अनजान हैं या फिर आपको नहीं पता कि नीम से बबासीर से इलाज किया जा सकता है, तो चलिए आज हम इस लेख के माध्यम से बताएगे कि नीम से बवासीर का इलाज करने के तरीके के बारे मे-

जिन लोगो को बवासीर की समस्या है, उन्हें नीम की पत्तियों और नीम के फूलो को पीसकर पेस्ट बनाकर मस्से मे लगाने से बवासीर की समस्या कम हो जाती है। लेकिन नीम से तैयार पेस्ट को 1-2सप्ताह तक लगातार लगाने से बवासीर की समस्या जड़ से खत्म होती है।

Letsdiskuss


17
0

| Posted on


बवासीर एक ऐसी समस्या जिसके वजह से गुदे के अंदर काफी ज्यादा सूजन और दर्द होता है। कभी-कभी यह समस्या इतनी अधिक बढ़ जाती है कि इसकी वजह से ब्लड बेसिलस फट जाते हैं। जो ब्लीडिंग का कारण बन सकते हैं बवासीर से प्रभावित मरीजों को मल त्यागने में काफी ज्यादा परेशानी महसूस होती है। बवासीर की परेशानी होने पर आपको डॉक्टर से उचित परामर्श लेने की जरूरत होती है। इसके अलावा आप कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे से भी बवासीर का इलाज कर सकते हैं। इन आयुर्वेद उपाय में नीम की पत्तियां भी शामिल है। नीम की पत्तियों का प्रयोग आयुर्वेदिक से सदियों से किया जा रहा है जो आपकी गंभीर से गंभीर समस्याओं को दूर करने में प्रभावित हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि नीम से बवासीर का इलाज किया जा सकता है।

नीम के पत्तों का रस:- पाइल्स की समस्या या इसके लक्षणों को कम करने के लिए नीम की पत्तियां कूटकर इसका रस निकालने, इसके बाद इस रस को गुनगुने पानी में मिक्स कर ले। अब इस पानी में कुछ देर के लिए बैठ जाएं, इससे बवासीर की सूजन को काम किया जा सकता है साथ ही है मल त्यागने की समस्या से भी राहत दिला सकता है।

नीम का तेल:- बवासीर के लक्षणों से राहत पाने के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक कॉटन का कपड़ा ले इस कपड़े में तेल लगाकर इससे प्रभावित हिस्से पर लगाए । इससे आपको काफी आराम मिल सकता है। बवासीर की परेशानियों में नीम की पत्तियां फायदेमंद हो सकती है हालांकि, ध्यान रखें कि इस स्थिति में एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें। साथी अगर आपको नींद से किसी तरह की एलर्जी की शिकायत है तो इस स्थिति में नाम का प्रयोग करने से बचे ।

Letsdiskuss


14
0