क्या सिर्फ फिल्मों में काम करने से बॉलीवुड स्टार रॉयल लाइफ जी सकते सकते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

राहुल ओबरॉय

Engineer,IBM | Posted on | Entertainment


क्या सिर्फ फिल्मों में काम करने से बॉलीवुड स्टार रॉयल लाइफ जी सकते सकते हैं ?


0
0




Content writer | Posted on


बॉलीवुड की चकाचौंध दुनिया हम सबको कही ना कही इस बात को सोचने पर मज़बूर कर देती हैं की क्या साल में एक या दो फिल्में कर लेने से ही सभी स्टार्स रॉयल लाइफ जीने लग जाते हैं , क्योंकि ऐसा जरुरी नहीं होता की सभी बॉलीवुड स्टार्स की फिल्में हिट हो|

Letsdiskuss (courtesy -newsnation )

इसलिए आज आपको बताते हैं की सभी बॉलीवुड स्टार्स सिर्फ अपनी फिल्मो की वजह से नहीं बल्कि और भी बाकी व्यवसाय की वजह से भी जाने जाते हैं और यही कारण हैं की किसी स्टार के पास फिल्म हो या नहीं इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह अपने बिज़नेस से भी इतना कमा लेते हैं की वह एक रॉयल जीवन जी पाएं| ज्यादातर बॉलीवुड स्टार एक्स्ट्रा इनकम के लिए बिजनेस करते हैं|
(courtesy-newstracklive )

जैसे की बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ना केवल एक एक्टर हैं बल्कि बेहतरीन बिजनेसमैन भी हैं। शाहरुख खान का अपना रेड चिल्लीज प्राइवेट लिमिटेड नाम का एक प्रोडक्शन हाउस हैं,यहां फिल्मों का वीएफएक्स वर्क होता है, साथ ही वो आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी हैं। किंग खान ने हाल ही में किडजीनिया की इंडियन फ्रेंचाइजी में 26 प्रतिशत का शेयर भी खरीद रखा हैं|

(courtesy-newstracklive )


भले ही अभिनेता सुनील शेट्टी ने फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन वो अपने बिजनेस के चलते देशभर में बहुत नामचीन व्यक्तियों में से एक हैं| सुनील शेट्टी के पूरे देश में जिम हैं । इसके साथ उनका प्रोडक्शन हाउस भी बॉलीवुड में कई सारी फिल्में रिलीज कर चुका है, साथ ही सुनील शेट्टी ने रियल इस्टेट में भी अपना पैसा लगा रखा है।


(courtesy-bollywoodhungama)

आपको बता दे की इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल हैं क्योंकि फिल्मों के अलावा वो बिजनेस में भी हाथ आजमा रहे हैं । सलमान खान की बीइंग ह्यूमन नाम से एक कंपनी है, जो कपड़े से लेकर साइकिल तक बनाती है, इसके अलावा सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने अब टीवी शोज के निर्माण शुरू कर दिया हैं और हाल ही में उन्होंने ने 'द कपिल शर्मा' शो पर भी पैसे लगाए हैं।


0
0