क्या आप बिना -ग-अक्षर का प्रयोग किए चार सार्थक पंक्तियाँ लिख सकते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Gaurav belwa

Blogger | Posted on | Entertainment


क्या आप बिना -ग-अक्षर का प्रयोग किए चार सार्थक पंक्तियाँ लिख सकते हैं?


0
0




Content writer | Posted on


विश्व प्रशिद्ध शायर ग़ालिब को कौन नहीं जानता है उनके बोलने के लहज़े से उनकी शायरियां उनकी हर अदायगी में उनके जीवन का अनुभव और खूबसूरत शब्द दिखाई पड़ते थे, आज मैं आपको उनकी ही चार पक्तियों के बारें में बताउंगी जिनमें ग अक्षर का प्रयोग कही भी नहीं हुआ है |
Letsdiskuss (courtesy-newsmobile)

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले
निकलना ख़ुल्द से आदम का सुनते आए हैं लेकिन
बहुत बे-आबरू हो कर तिरे कूचे से हम निकले


0
0