capital market line से आप क्या समझते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Vansh Chopra

System Engineer IBM | Posted on | Share-Market-Finance


capital market line से आप क्या समझते हैं ?


0
0




Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | Posted on


पूंजी बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि वे वास्तविक रूप में अपनी पोर्टफोलियो से किस तरह ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं । पोरटफोलियो की बेहतर प्लानिंग के लिए पूंजी बाज़ार रेखा या Capital Market Line बहुत उपयोगी है ।

इसकी मदद से इन्वेस्टर अपनी पोर्टफोलियो से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकता है । Capital Market Line एक ओर जोखिम भरे निवेश को दर्शाती है और दूसरी ओर उस निवेश से होने वाले लाभ को । अगर निवेश और लाभ को दर्शाने वाली यह लाइन ऊंचाई की ओर है तो समझ लीजिए कि जोखिम तो बढ़ा है परन्तु जोखिम के साथ साथ लाभ भी बढ़ेगा । वहीं यदि यह रेखा कहीं एक सीधी रेखा या नीचे की ओर जाती देखे तो समझ लीजिए कि जोखिम के साथ साथ लाभ नहीं बढ़ रहा है और पोर्टफोलियो में कुछ कम जोखिम के शेयर आदि में निवेश की आवश्यकता है ।


वैसे व्यापार और शेयर मार्केट या कहें की जिंदगी का ही सिद्धांत है कि बिना जोखिम लिए कोई कुछ नहीं पा सकता । परन्तु यह शेयर मार्केट पर सटीक है । कम जोखिम भरे निवेश में सरकारी बोंड, सिक्योरिटी आदि शामिल हैं जिनमें निवेश से जोखिम कम और निश्चित लाभ की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं ।


Letsdiskuss


0
0

Picture of the author