Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Jessy Chandra

Fashion enthusiast | Posted on | Health-beauty


कैमॉक्सगन medication कौन सी बीमारी के लिए बनाई गई हैं ?


0
0




Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on


आज के समय में, जितना तकनिकी का विकास हो रहा हैं, उतनी ही बीमारियों का भी निर्माण हो रहा हैं, अगर आप बीमारियों के नाम को सुने तो शायद ही समझ आये कि ये कौन सी बीमारी हैं, या इस बीमारी के लक्षण क्या हैं | वैसे तो बीमारी शब्द का नाम ही बुरा हैं, और उस पर कोई बीमारी ऐसी हो जिसका इलाज़ लंम्बे समय तक चलना हो, फिर तो जो बीमार हैं, उसको तो परेशानी है ही, पर उसके साथ रहने वाले लोगों को भी परेशानी होती हैं |

Cancer जो सबसे बुरी बीमारी होती हैं, इस बीमरी का इलाज़ काफी लंम्बा चलता हैं, और जिसको यह बीमारी होती हैं, उसको काफी तक़लीफ़ भी झेलनी पड़ती हैं | पहले के समय के लोग न तो इस बीमारी के बारें में ज्यादा जानते थे, न ही इसके इलाज़ के बारें में | पर वर्तमान समय में बहुत लोग इस बीमारी के बारें में जानते हैं |

Cancer रोगी को दवा के तौर पर chemotherapy दी जाती हैं, यह Cancer के मरीज़ को कितने दिन में देना है, यह रोगी के शरीर में Cancer कितनाpercent हैं, पर निर्धारित होता हैं | chemotherapy एक औषधीय उपचार हैं, जो cancer मरीज़ों को दी जाती हैं | यह रोगी के cancer कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए दी जाती हैं |

Kamokun medication क्या हैं ? (कैमॉक्सगन)

सबसे ज्यादा महिलाओं में स्तन कैंसर का मामला तेज़ी से बढ़ रहा हैं | जिसका एकमात्र इलाज़ हैं, Chemotherapy | पर अब हाल ही में एक नई दवा का निर्माण किया गया हैं "Kamokun medication "(कैमॉक्सगन) | यह दवा Hormonal Therapy test के बाद cancer positive आने पर दी जाने वाली एक गोली हैं, जो स्तन कैंसर को जड़ से ख़त्म करने में सहायक हो सकती हैं |

एक रिपोर्ट के अनुसार :

दिल्ली के इंद्रप्रस्थ Apollo hospital के Surgical oncology के Senior Consultant Dr Ramesh Sarin के मुताबिक "देश में धीरे-धीरे बढ़ने वाले स्तन कैंसर के 70 फीसदी मामले में से 35 फीसदी शुरुआती चरण में आते हैं | जबकि विदेशों में यह आंकड़ा 70 प्रतिशत है | इन 35 फीसदी महिलाओं के लिए एक नया परीक्षण शुरू किया गया है | अगर वे यह टेस्ट कराएं तो उन्हें कीमोथेरेपी की कतई जरूरत नहीं पड़ेगी "

उनका कहना हैं कि - Hormonal Therapy test करवाया जाये और उसके बाद अगर caner positive हैं, तो आपको कैमॉक्सगन नाम की एक गोली दी जाएगी, जिससे की 90 से 95 % लोग cancer से पूरी तरह ठीक हो जाएंगे |

Letsdiskuss


0
0